World Richest Man List 2023: एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी अमीर बनने की पारी में इस बार कुछ पीछे रह गए हैं. जहां इस महीने की शुरुआत में माना जा रहा था कि गौतम अडानी बहुत जल्द एलन मस्क को पीछे कर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स कहलाएगें. वहीं इसके उल्ट उन्होंने अपनी रैंकिग खो दी है. यही नहीं पहले वे दुनिया के तीसरे नंबर के अमीर शख्स थे जबकि अब वे पीछे खिसकर चौथे स्थान पर आ गए हैं. फोर्ब्स के रियल टाइम बिलनेयर्स की लिस्ट में गौतम अडानी 118 बिलियन डॉलर संपत्ति के साथ चौथे नंबर की रैंकिग पर हैं.
किसने मारी बाजी, बना दुनिया का तीसरा सबसे अमीर शख्स
पिछले दिनों गौतम अडानी 119 अरब डॉलर के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बने हुए थे. जबकि इस बार उनकी संपत्ति में करीब 1 बिलियन डॉलर का नुकसान रहा. जिसके बाद उन्होंने तीसरे नंबर की रैंकिग भी खो दी. वर्तमान में फोर्ब्स के रियल टाइम बिलनेयर्स की लिस्ट में दुनिया के सबसे अमीर शख्स 182 बिलियन डॉलर संपत्ति के साथ फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट बने हुए हैं.
जबकि ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क फिलहाल अपनी दूसरे नंबर की रैंकिग बचाने में कामियाब रहे हैं. एलन मस्क 132 बिलियन डॉलर संपत्ति के साथ अभी भी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं. जबकि पिछले दिनों उनकी संपत्ति 128 बिलियन डॉलर अपडेट हुई थी. वहीं गौतम अडानी की जगह अब एमेजॉन फाउंडर जेफ बेजोस तीसरे नंबर के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. जेफ बेजोफ की संपत्ति 5.23 बिलियन डॉलर बढ़ने के बाद वे 118 बिलियन डॉलर के साथ नई रैंकिग पर हैं.
ये भी पढ़ेंः Budget 2023: 1 फरवरी को पेश हो रहा बजट, इन 10 बड़ी बातों पर आप भी डालें नजर
एशिया के सबसे अमीर शख्स को हुआ नुकसान
दरअसल संपत्ति में हुए बदलाव की वजह से गौतम अडानी ने अपनी रैंकिग खोई है. गौतम अडानी की संपत्ति में इस बार 912 मिलियन डॉलर का नुकसान रहा है. दुनिया के टॉप पांच अमीर लोगों में केवल गौतम अडानी ही ऐसे रहे जिनकी संपत्ति बढ़ने की बजाय घटी है. इस लिस्ट में पांचवे नंबर के सबसे अमीर शख्स वॉरेन बफेट बने हुए हैं. वॉरेन बफेट की संपत्ति गौतम अडानी से केवल 7 बिलियन डॉलर कम रह गई है. बफेट की संपत्ति वर्तमान में 111 बिलियन डॉलर है.
अमीर लोगों की लिस्ट में किस नंबर पर मुकेश अंबानी
एक समय में एशिया के सबसे अमीर शख्स कहलाने वाले मुकेश अंबानी अब दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में 8वें नंबर पर आते हैं. वह फिलहाल टॉप 10 रिच पीपल की लिस्ट में आते हैं. फोर्ब्स के रियल टाइम बिलनेयर्स लिस्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी की संपत्ति वर्तमान में 87.6 बिलियन डॉलर है.
HIGHLIGHTS
- गौतम अडानी को रहा 912 मिलियन डॉलर का नुकसान
- टॉप 5 लोगों में केवल गौतम अडानी की संपत्ति हुई कम
- एलन मस्क की संपत्ति बढ़कर 132 बिलियन डॉलर हुई
Source : Shivani Kotnala