World's Top Highest Paid ceo of 2021: टेस्ला मोटर्स के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले शख्स बन गए हैं. दुनिया के अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया की फॉर्च्यून-500 कंपनियों में सबसे ज्यादा सैलरीड व्यक्ति है. वह इस लिस्ट में टॉप पर हैं. फॉर्च्यून की रिपोर्ट दावा करती है कि साल 2021 में एलन मस्क (Elon Musk) ने 23.5 अरब डॉलर (1.82 लाख करोड़ रुपये) कमाए हैं.
वहीं टेस्ला फॉर्च्यून 500 कंपनियों में 65वें स्थान पर अपनी जगह बनाती है. इस लिस्ट में एप्पल कंपनी के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) ज्यादा सैलरी लेने वाले दूसरे व्यक्ति बने हैं. साल 2021 में टिम ने 77.05 करोड़ डॉलर (करीब 6 हजार करोड़ रुपये) सैलरी के रूप में कमाए हैं. वहीं 500 कंपनियों में एप्पल तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाती है.टॉप सैलरीड में आने वाले सभी सीईओ टेक और बायोटेक कंपनी के हैं.
सत्या नडेला ने भी टॉप 10 में बनाई अपनी जगह
माक्रोसॉफ्ट (Microsoft Corporation) के सीईओ सत्या नडेला भी ज्यादा सैलरी लेने वाले लोगों की लिस्ट में शामिल हुए हैं. माइक्रोसोफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) टॉप 10 में अपनी जगह बनाते हैं. सत्या नडेला टॉप सैलरीड पर्सन की लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं. नडेला (Satya Nadella) ने साल 2021 में 30.94 करोड़ डॉलर सैलरी के रूप में कमाए हैं.
ये भी पढ़ेंः सोने के दाम में उछाल तो फिसली चांदी, सोमवार को जारी नए भाव
एलन मस्क की संपत्ति में उछाल
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index)रिपोर्ट दावा करती है कि टेस्ला सीईओ एलन मस्क की नेटवर्थ में सोमवार को उछाल आय़ा है. एलन की नेटवर्थ में 12.2 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. एलन की नेटवर्थ अब 224 अरब डॉलर हो गई है हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक एलन की नेटवर्थ इस साल 46.4 अरब डॉलर गिरी है.
HIGHLIGHTS
- सत्या नडेला 7 वें नंबर की रैंकिग पर
- एप्पल के सीईओ नंबर 2 की रैंकिग पर