Advertisment

Year Ender 2020: 2020 में बाजार की चाल से निवेशक रहे हैरान-परेशान, यहां पढ़ें शेयर मार्केट से जुड़ी 2020 की बड़ी बातें

Year Ender 2020: सरकार के अभूतपूर्व राजकोषीय और मौद्रिक प्रोत्साहन उपायों से ये नित नये रिकार्ड भी बनाने लगे. बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देख निवेशक भी भैचक्के नजर आये. हालांकि, अब निवेशकों की चिंता 2021 में बाजार की चाल को लेकर है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Year Ender 2020-Stock Market 2020-2021 Top Share

Year Ender 2020-Stock Market 2020-2021 Top Share( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

Year Ender 2020: निवेशकों को इस साल शेयर बाजार (Stock Market 2020) का हर रंग-रूप देखने को मिला. कोविड-19 महामारी के प्रभाव से जहां शेयर बाजार रिकार्ड निचले स्तर पर पहुंच गये. वहीं सरकार के अभूतपूर्व राजकोषीय और मौद्रिक प्रोत्साहन उपायों से ये नित नये रिकार्ड भी बनाने लगे. बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देख निवेशक भी भैचक्के नजर आये. हालांकि, अब निवेशकों की चिंता 2021 में बाजार की चाल को लेकर है. इस साल आई तेजी और आगे बढ़ेगी अथवा बाजार में कोई बड़ा करेक्शन आयेगा. पूरे साल बाजार में व्यापक उतार-चढ़ाव देखन को मिला. 

यह भी पढ़ें: कोरोना से जुड़ी पॉलिसी की पहुंच बढ़ाने के लिए IRDAI ने उठाए ये बड़े कदम

2020 उतार-चढ़ाव वाला साल रहा
एक तरफ जहां बाजार ऐतिहासिक रूप से निम्न स्तर तक गया, वहीं दूसरी तरफ इसमें जोरदार तेजी आयी. कभी-कभी एक ही दिन में शेयर मार्केट में जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिला. बाजार की चाल ने कारोबार में महारथ रखने वाले निवेशकों से लेकर छोटे व नये निवेशकों को भी हैरत में डाल दिया. किसी ने भी नहीं सोचा था कि सेंसेक्स और निफ्टी जो मार्च अंत में रसातल में पहुंच गये थे उनमें जल्द ही जोरदार तेजी आएगी तथा साल के अंत तक ये रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच जायेंगे. कुल मिलाकर, 2020 ऐसे उतार-चढ़ाव वाला साल रहा जो कल्पना से परे था. साल की शुरूआत ही बाजार के लिहाज से अच्छी नहीं रही. तीन जनवरी को ईरान के शीर्ष कमांडर कासीम सोलेमानी की इराक में अमेरिकी ड्रोन हमले में मौत से पश्चिम एशिया में तनाव फैल गया जिसका शेयर बाजारों पर भी असर पड़ा.

यह भी पढ़ें: 83 साल के हो गए टाटा समूह के 'रत्‍न' रतन टाटा, ऐसे की थी कारोबारी सफर की शुरुआत

शुरुआत में चीन में कोरोना वायरस महामारी की खबर से शेयर बाजारों में वैश्विक बाजारों के अनुरूप कोई असर नहीं पड़ा और निवेशकों की निगाह बजट पर बनी रही. हालांकि, एक फरवरी 2020 को पेश बजट आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने और राजकोषीय अनुशासन को लेकर बाजार की उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहने से इस दौरान शेयर बाजारों में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट आयी, लेकिन बाजार की असली परीक्षा तो आगे होने वाली थी। फरवरी मध्य से विश्व बाजार में कोरोना वायरस को लेकर आशंका का असर होने लगा, क्योंकि उस समय तक साफ हो गया था कि कोविड-19 संकट चीन तक सीमित नहीं रहेगा. वैश्विक बाजारों में नरमी और घरेलू समस्याओं ने शेयर बाजार के लिये संकट बढ़ा दिया। मार्च 2020 में चार बड़ी गिरावटें दर्ज की गयी जिसने निवेशकों को अचंभित किया.

यह भी पढ़ें: डिजिटल मोड के जरिए गोल्ड बॉन्ड खरीदने वालों को मिलेगा डिस्काउंट, जानिए कितना

23 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा के बाद बाजार में आई थी भारी गिरावट 
शेयर बाजार में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट 23 मार्च को आयी जब लॉकडाउन की घोषणा से बाजार ने तगड़ी डुबकी लगाई. उस दिन सेंसेक्स 3,934.72 अंक यानी 13.15 प्रतिशत टूटा. हालांकि, इसके बाद भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से नकदी बढ़ाने के लिये तत्काल उठाये गये कदम के बीच बाजार में बड़ी तेजी भी आयी। सेंसेक्स में सबसे बड़ी एक दिन की तेजी सात अप्रैल को आयी. उस दिन सेंसेक्स 2,476.26 अंक मजबूत हुआ. निवेशकों को यह भरोसा जगा कि सरकार महामारी के कारण संकट में फंसी अर्थव्यवस्था को उबारने के लिये और प्रोत्साहन उपायों की घोषणा करेगी. सिर्फ घरेलू बाजार ही नहीं बल्कि वैविक बाजारों में भी जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिला. डोउ जोन्स में सर्वाधिक गिरावट आयी। उभरते बाजारों में संपत्तियों के मूल्य में बड़ी गिरावट आयी जब इतिहास में पहली बार अमेरिकी तेल वायदा शून्य से नीचे चला गया. 

यह भी पढ़ें: 2020 में सोने ने निवेशकों को किया मालामाल, जानिए कितना दिया रिटर्न

वैश्विक स्तर पर केंद्रीय बैंकों ने अर्थव्यवस्थाओं को उबारने के लिए 11,000 अरब डॉलर की पूंजी डाली
विश्व अर्थव्यवस्था की खराब होती स्थिति के साथ सरकार के ऊपर महामारी के कारण स्वास्थ्य संकट से निपटने की जिम्मेदारी के बीच दुनिया के विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों ने वित्तीय बाजारों को पटरी पर लाने तथा निवेशकों के बीच भरोसा बढ़ाने के लिये कदम उठाये. एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा कि वर्ष 2020 को इतिहास में एक ऐसे वर्ष के रूप में जाना जाएगा. जब वैश्विक स्तर पर केंद्रीय बैंकों ने कोविड-19 महामारी से अर्थव्यवस्थाओं को उबारने का लेकर प्रोत्साहन उपायों के लिये 11,000 अरब डॉलर की पूंजी डाली. अमेरिकी फेडरल रिजर्व और अन्य केंद्रीय बैंकों के नकदी बढ़ाने और अन्य प्रोत्साहन उपायों से वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी आयी. पर्याप्त नकदी के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने उभरते बाजारों में एक अरब डॉलर की पूंजी डाली और इसमें बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने में भारत कामयाब रहा. 

यह भी पढ़ें: आम आदमी को महंगाई का झटका, प्याज, टमाटर समेत अन्य सब्जियों के दाम बढ़े

भारतीय शेयर बाजारों में एफपीआई शुद्ध प्रवाह 1.5 लाख करोड़ रुपये (20 अरब डॉलर से अधिक) रहा जो एक रिकार्ड है। वैश्विक बाजारों को प्रोत्साहन फाइजर, मॉडर्ना और एस्ट्राजेनका जैसी कंपनियों से भी मिला. इन कंपनियों ने कोविड-19 टीके परीक्षण के सकारात्मक परिणाम आने की घोषणा की. टीके के मोर्चे पर सकारात्मक खबर से नौ नवंबर, 18 दिसंबर के बीच कुल 29 सत्रों में से 22 में बाजार रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. पूरे साल के दौरान (24 दिसंबर तक) सेंसेक्स 13.86 प्रतिशत चढ़ गया जबकि निफ्टी में 12.99 प्रतिशत की तेजी आयी. इस साल मार्च के निम्न स्तर से तुलना की जाए तो दोनों सूचकांक 80 प्रतिशत ऊपर आये हैं। शेयर बाजार को नित नई ऊंचाई पर पहुंचाने में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का भी बढ़ा हाथ रहा. यह पहली भारतीय कंपनी रही जिसका बाजार पूंजीकरण बढ़कर 15 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

 जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के झटके झेल रही थी तब अप्रैल के महीने में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस की इकाई रिलायंस जियो में दुनिया की जानी मानी कंपनियां हिस्सेदारी खरीद रही थी. फेसबुक, गूगल, सिल्वर लेक, केकेआर, मुबाडाला और सउदी अरब के सार्वजनिक निवेश कोष ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) में हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की. कंपनी इस साल अब तक 25 अरब डालर के करीब निवेश जुटा चुकी है. वर्ष के बड़े हिस्से में रिलायंस ने अकेले ही सेंसेक्स को ऊपर चढ़ाने में योगदान दिया. हालांकि, इस दौरान यह सवाल भी उठा कि क्या वासतव में शेयर बाजार को अर्थव्यवसथा का आइना माना जा सकता है। देश विदेश की अर्थव्यवस्थायें जब तेजी से नीचे लुढ़क रही थीं तब शेयर बाजार ऊंचाई को नाम रहे थे.

यह भी पढ़ें: भारत 2025 तक पांचवीं, तो 2030 तक तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगा

भारतीय अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 23.9 फीसदी घटी
भारतीय अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 23.9 प्रतिशत और दूसरी तिमाही में 7.5 प्रतिशत कम हुई है लेकिन शेयर बाजार ऐसे में भी नये रिकार्ड बना रहा था. बीएसई सेंसेक्स का ‘प्राइस टु अर्निंग’ अनुपात 32.89 चल रहा है. जो कि अब तक का रिकार्ड है। यानी निवेशक सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों के शेयरों से भविष्य में होने वाले प्रत्येक एक रुपये की कमाई के लिये 32.89 रुपये का भुगतान कर रहे हैं. वर्ष के दौरान एक और उल्लेखनीय बात यह रही कि अप्रैल से अक्ट्रबर 2020 की अवधि में रिकार्ड 68 लाख नये डिमैट खाते खोले गये, जबकि समूचे 2019- 20 में 49 लाख डीमैट खाते खुले थे, जो कि पिछले एक दशक में सबसे अधिक थे. विशेषज्ञों के मुताबिक लॉकडाउन के कारण घर पर अधिक समय बिताने के चलते यह स्थिति बनी है. नौकरी और कमाई के नुकसान की भरपाई के लिये घर में रहकर शेयरों में खरीद- फरोख्त की तरफ रूझान बढ़ा. हालांकि, अब निवेशकों की चिंता 2021 को लेकर है. उनहें यह चिंता सताने लगी है कि नये साल में शेयर बाजार और ऊंचाई पर पहुंचेगा अथवा बाजार में कोई बड़ो करेक्शन आने वाला है.

एमपी-उपचुनाव-2020 शेयर बाजार शेयर बाजार अपडेट Year Ender 2020 Stock Market 2020 stock market 2020 india 2021 Top 10 Share Stock Market In 2020 stock market news 2020
Advertisment
Advertisment