Yes Bank के शेयर में आज स्टॉक मार्केट खुलते ही करीब 34 फीसदी की गिरावट आ गई. देश के निजी क्षेत्र के इस बैंक (Bank) के शेयर (Share) में गिरावट का कारण भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से बैंक के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) राणा कपूर का कार्यकाल बढ़ाने से मना करना है. आज शेयर बाजार खुलते ही Yes Bank का शेयर BSE में 210 रुपए तक के निचते स्तर पर चला गया. वहीं NSE मे इस शेयर ने 218 रुपए का निचला स्तर छुआ. फिलहाल यह BSE में 256 रुपए पर और NSE में भी 256 रुपए पर ट्रेड कर रहा है.
RBI के मना का असर
असल में निजी क्षेत्र के यस बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राणा कपूर को तीन साल का कार्यकाल पूरा करने से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने रोक दिया है. जिसके बाद से ही शेयर को लेकर निगेटिव सेंटीमेंट बन गया है. अब आरबीआई ने कार्यकाल घटाकर सिर्फ 4 महीने का कर दिया है. आरबीआई ने राणा कपूर को 31 जनवरी 2019 तक पद पर बने रहने की अनुमति दी है. साथ ही आरबीआई ने यस बैंक को जनवरी 2019 तक राणा कपूर के उत्तराधिकारी की तलाश करने की बात भी कह दी है.
और पढ़े : 2 लाख रुपए सस्ती पड़ेगी कार, लोन भी नहीं लेना होगा
निवेशकों के डूबे करीब 25 हजार करोड़ रुपए
यस बैंक का शेयर बुधवार को 318.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ था और तब बैंक का कुल मार्केट कैप 73470 करोड़ रुपये था. वहीं, शुक्रवार को शेयर में 34 फीसदी तक गिरावट आई और मार्केट कैप घटकर 48465 करोड़ रुपये रह गया. यानी एक झटके में निवेशकों को 25 हजार करोड़ रुपये का घाटा हुआ. फिलहाल शेयर रिकवर होकर सुबी 10:45 बजे 255.90 रुपये के भाव पर आ गया था.
Source : News Nation Bureau