Advertisment

Zomato IPO: जानिए कब मिलेंगे शेयर, अलॉटमेंट को चेक करने का ये है आसान तरीका

Zomato IPO Allotment: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज यानी 22 जुलाई 2021 से Zomato IPO में शेयरों का अलॉटमेंट होगा. अगर किसी निवेशक को IPO का अलॉटमेंट नहीं हुआ तो 23 जुलाई को फ्रीज किया गया पैसा रिफंड हो जाएगा.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Zomato IPO

Zomato IPO ( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Zomato IPO Allotment: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato का IPO 14 जुलाई को खुला था और 16 जुलाई 2021 को बंद हो गया था. Zomato ने अपने आईपीओ के लिए 72 से 76 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है और इस IPO के जरिए 9,375 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. बता दें कि Zomato के IPO में 9 हजार करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू को जारी किया जाएगा. वहीं 375 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल जारी होगा. एंकर इनवेस्टर्स के लिए 13 जुलाई को कंपनी का इश्यू खुल गया था. बता दें कि जोमैटो के आईपीओ के 75 हिस्से को क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है.

यह भी पढ़ें: वीकली एक्सपायरी के दिन हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 350 प्वाइंट मजबूत

शेयरों का अलॉटमेंट कब होगा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज यानी 22 जुलाई 2021 से Zomato IPO में शेयरों का अलॉटमेंट होगा. अगर किसी निवेशक को IPO का अलॉटमेंट नहीं हुआ तो 23 जुलाई को फ्रीज किया गया पैसा रिफंड हो जाएगा. वहीं अगर शेयर का अलॉटमेंट हो जाता है तो 26 जुलाई तक डिमैट अकाउंट में शेयर आ जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 27 जुलाई को NSE, BSE पर लिस्टिंग हो सकती है. अलॉटमेंट की जानकारी लिंकटाइम इंडिया (Link Intime India) और स्टॉक एक्सचेंज (https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx) की वेबसाइट से मिल जाएगी.

कैसे चेक करें अलॉटमेंट

  • सबसे पहले रजिस्ट्रार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • रजिस्ट्रार की आधिकारिक वेबसाइट https://linkintime.co.in/IPO/public-issues.html
  • ड्रॉपडाउन करके IPO का नाम सेलेक्ट करना होगा
  • DPID​​/Client ID या PAN डालना होगा
  • एप्लिकेशन नंबर होने की स्थिति में एप्लिकेशन टाइप पर क्लिक करना होगा
  • DP ID या Client ID होने पर NSDL या CDSL में से डिपॉजिटरी का चुनाव करना होगा
  • DPID, क्लाइंट ID डालना होगा और फिर कैप्चा भरना होगा
  • पूरी प्रक्रिया के बाद अलॉटमेंट की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी
  • शेयर अलॉट नहीं होने पर अगले दो दिन में रिफंड आ जाएगा

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate Today 22 July 2021: लगातार पांचवें दिन आम आदमी को राहत, पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर

BSE पर भी चेक कर सकते हैं स्टेट्स

  • सबसे पहले बीएसई के इस लिंक https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाना होगा
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद इक्विटी को सेलेक्ट करना होगा और ड्रापडाउन करना होगा
  • ड्रापडाउन के बाद जोमैटो के शेयर पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद एप्लिकेशन नंबर, DP ID/Client ID या अपना PAN की जानकारी देनी होगी
  • इस प्रक्रिया के बाद सर्च बटन पर क्लिक करना होगा और आपको शेयर अलॉटमेंट की जानकारी मिल जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • आईपीओ के लिए 72 से 76 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया
  • Zomato की IPO के जरिए 9,375 करोड़ रुपये जुटाने की योजना
Zomato Zomato IPO Live Updates Zomato IPO News Zomato IPO Zomato IPO Live Zomato IPO Latest News Zomato IPO Allotment Date Zomato IPO Allotment
Advertisment
Advertisment