Advertisment

Ayushman Bharat Scheme: अबतक 18 लाख से अधिक लोगों का मिल चुका है योजना का फायदा

मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को मिल रहा जबर्दस्त रिस्पॉन्स, 15,000 से अधिक अस्पतालों को जोड़ा

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Ayushman Bharat Scheme: अबतक 18 लाख से अधिक लोगों का मिल चुका है योजना का फायदा

फाइल फोटो

मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना (ayushman bharat scheme) को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस योजना के जरिए अबतक 18 लाख से अधिक लोगों को फायदा मिल चुका है. आयुष्मान भारत की सरकारी वेबसाइट https://www.pmjay.gov.in/ पर इस जानकारी दी गई है. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 2 अप्रैल तक आयुष्मान स्कीम के तहत अबतक 18,20,686 लोग लाभांवित हो चुके हैं. साथ ही 2,88,07,760 E-CARDS भी बांटे जा चुके हैं, इस योजना में अबतक 15,256 अस्पतालों को जोड़ा जा चुका है.

Advertisment

आयुष्मान भारत योजना में ऐसे होगा ऑनलाइन रिजस्‍ट्रेशन (Ayushman Bharat Yojana Online Registration)

केंद्र सरकार (government) ने आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के बारे में पूरी जानकारी देने के लिए आयुष्मान भारत योजना ऑनलाइन पंजीकरण (registration) वेबसाइट लॉन्च (Ayushman Bharat Yojana Online Registration) की है. इस वेबसाइट (Ayushman Bharat scheme website) पर आप योजना से जुडी विभिन्न सुविधाओं जैसे लाभार्थी विवरण (Ayushman Bharat Yojana full information), अपना नाम आयुषमान भारत योजना लाभार्थी सूची आदि का लाभ ऑनलाइन ले सकते हैं. इसके लिए mera.pmjay.gov.in साइट पर जा सकते हैं.

आयुष्मान योजना (Ayushman Bharat Yojana) की विशेषताएं (Features)

  • इस योजना के तहत सभी योग्य लाभार्थियों को 5 लाख रुपए का फ्री बीमा मिलेगा (free insurance).
  • मरीज के अस्‍पताल (hospitalization) में भर्ती होने से पहले का खर्च और हस्पताल से डिसचार्ज (expenses) होने के बाद का खर्च भी सरकार द्वारा किया जाएगा.
  • इस योजना से 8735 अस्पतालों (hospitals) जोड़े जा चुके हैं.
  • इस योजना के तहत अस्पतालों में सुविधाओं में भी वृद्धि होगी.
  • इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने टीबी मरीजों (TB patients) के लिए जरूरतमंद सामग्रियों के लिए 600 करोड़ भी आवंटित किए हैं.
  • इस योजना के तहत, कोई भी सरकारी और निजी अस्पतालों दोनों में इलाज (Treatment) का लाभ उठा सकता है.
Ayushman Bharat Ayushman scheme PMJAY Ayushman Yojana
Advertisment
Advertisment