पोस्ट ऑफिस (Post Office Savings) में जमा की कई सारी अच्छी योजनाएं हैं. इनमें बैंक (Bank) की तुलना में ब्याज भी अच्छा मिलता है. लेकिन लोगों को जानकारी नहीं है जिसके चलते लोग इनका फायदा नहीं उठा पाते हैं. इन्हीं योजनाओं (Post Office Savings Schemes) में से एक है 5 साल की रिकरिंग जमा योजना (5-Year Post Office Recurring Deposit Account). इस स्कीम में इस वक्त 7.3 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है. इसके अलावा इस अकाउंट (Account) की सबसे बड़ी खूबी है कि इस में जमा पैसे की गारंटी भारत सरकार देती है.
क्या है योजना
इस योजना (Recurring Deposit Account Scheme) के तहत 5 साल के लिए खाता खोला जाता है. इसमें हर माह न्यूनतम 10 रुपए जमा करना होता है. लेकिन अधिकतम जमा करने पर कोई रोक नहीं है. अगर कोई व्यक्ति एक से ज्यादा अकाउंट खोलना चाहता है तो इसकी इजाजत है. अगर किसी को जरूरत पड़े तो एक साल बाद इस खाते में जमा का 50 फीसदी तक पैसा निकाला जा सकता है.
कितना पैसा मिलेगा अकाउंस पूरा होने पर
इस RD अकाउंट (RD Account) को अगर 1000 रुपए महीने से शुरू किया जाए तो 5 साल बाद 71700.43 रुपए मिलेगा.
और भी : Post Office की 3 स्कीम पैसा कर देती हैं दोगुना और चार गुना, जानें तरीका
अन्य जरूरी बातें
यह अकाउंट सिंगल नाम से या ज्वाइंट नाम से खोला जा सकता है. इसमें नॉमिनेशन की भी सुविधा है. इसके अलावा यह अकाउंट एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस (Post office) में ट्रांसफर भी कराया जा सकता है.
Source : Vinay Kumar Mishra