फ्रेंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड (Franklin Templeton Mutual Fund) की 6 बंद योजनाओं को मिले 438 करोड़ रुपये

फ्रेंकलिन टेम्पलटन (Franklin Templeton) ने 23 अप्रैल 2020 को निकासी दबाव तथा बांड बाजार में तरलता की कमी का हवाला देते हुए छह ऋण म्यूचुअल फंड योजनाओं को बंद कर दिया था.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Mutual Fund

Mutual Fund( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

फ्रेंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड (Franklin Templeton Mutual Fund) की छह बंद योजनओं को अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में परिपक्ताओं, पूर्व-भुगतान तथा कूपन भुगतान से 438 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. म्यूचुअल फंड कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि इन योजनाओं को अप्रैल में बंद किया गया था. तब से अब तक इन योजनाओं को 8,741 करोड़ रुपये प्राप्त हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में निवेश की इच्छा रखने वालों के लिए आई बड़ी खबर, जानिए क्या

फ्रेंकलिन टेम्पलटन ने 23 अप्रैल 2020 को निकासी दबाव तथा बांड बाजार में तरलता की कमी का हवाला देते हुए छह ऋण म्यूचुअल फंड योजनाओं को बंद कर दिया था.

योजनाओं के प्रबंधन के तहत थीं कुल 25,000 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां 
गौरतलब है कि जिन योजनाओं को बंद किया गया था उनमें फ्रैंकलिन इंडिया लो डुरेशन फंड, फ्रैंकलिन इंडिया डायनामिक अक्रूअल फंड, फ्रैंकलिन इंडिया क्रेडिट रिस्क फंड, फ्रैंकलिन इंडिया शॉर्ट टर्म इनकम प्लान, फ्रैंकलिन इंडिया अल्ट्रा शॉर्ट बांड फंड और फ्रैंकलिन इंडिया इनकम अपॉरच्यूनिटीज फंड शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: ICICI Bank, Axis Bank के ग्राहकों को झटका, पैसा जमा करने, निकासी पर लगेगा चार्ज

इन योजनाओं के प्रबंधन के तहत कुल 25,000 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां थीं. फ्रैकलिन टेंपलटन एमएफ ने कहा कि इन छह योजनाओं को 16 से 29 अक्टूबर 2020 के दौरान परिपक्वताओं, पूर्व-भुगतान और कूपन भुगतान से 438 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं.

Mutual Fund Franklin Templeton Mutual Fund Mutual Fund Latest News म्यूचुअल फंड म्यूचुअल फंड इनवेस्टमेंट Franklin Templeton फ्रेंकलिन टेम्पलटन फ्रेंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड कंपनी म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री Franklin MF shuts 6 debt schemes
Advertisment
Advertisment
Advertisment