सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अगुवाई में केंद्र सरकार अपना पहला पूर्ण बजट अगले महीने पेश करने जा रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को पूर्ण बजट (Budget) पेश करेंगी. सूत्रों का कहना है कि सरकार इस बजट में केंद्रीय कर्मचारियों को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती है. वित्त मंत्री ने हाल ही में बजट पूर्व की बैठक की थीं.
यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): बजट 2019 में सरकारी कर्मचारियों के लिए हो सकती है बहुत बड़ी घोषणा
मीडिया रिपोर्ट में आई खबरों के मुताबिक इस बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों से जुड़े कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई थी. सरकार आगामी बजट में न्यूनतम वेतनमान पर बड़ा फैसला ले सकती है. सरकार अगर ये फैसला लेती है तो इससे केंद्र और राज्य के करोड़ों सरकारी कर्मचारियों को बड़ा लाभ हो सकता है.
यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग: खुशखबरी, नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के इस भत्ते में की दोगुनी बढ़ोतरी
न्यूनतम वेतन बढ़ाने की मांग
गौरतलब है कि सेंट्रल गवर्नमेंट कर्मचारी लंबे समय से न्यूनतम वेतन को 18 हजार रुपये से बढ़ाकर 26 हजार रुपये करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि यह भी चर्चा है कि सरकार आने वाले दिनों में इस संबंध में कोई बड़ा ऐलान कर सकती है. बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने कुछ समय पहले सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की थी.
यह भी पढ़ें: ICICI Bank के बाद इन दो बैंकों ने लिया बड़ा फैसला, ग्राहकों पर पड़ेगा असर
सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत कर्मचारियों को 12 फीसदी DA मिलेगा और छठें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत 6 फीसदी की वृद्धि के साथ 154 फीसदी DA मिलेगा. मध्य प्रदेश सरकार ने 7th Pay Commission की सिफारिशों के अंतर्गत 7 लाख स्थायी कर्मचारियों शिक्षक और अन्य सरकारी कर्मचारियों के DA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की है.