सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): पंजाब (Punjab) के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब सरकार ने 3.25 लाख सरकारी कर्मचारियों और 3 लाख से अधिक पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance-DA) में 6 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की है. शुक्रवार को विधानसभा में बजट पेश करने के दौरान राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने इसकी घोषणा की है. उन्होंने बजट भाषण के दौरान सरकारी कर्मचारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि वेतन आयोग की नई सिफारिशों को भी लागू किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): होली से पहले लाखों कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, बढ़ जाएगी इतनी सैलरी
पिछले एक साल में राज्य में महंगाई भत्ते में 3 बार बढ़ोतरी हुई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए फैसले के बाद राज्य के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब बढ़कर 148 फीसदी हो गया है. बता दें कि 1 वर्ष पहले राज्य में सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 132 फीसदी था. गौरतलब है कि पिछले 1 साल में राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में 3 बार बढ़ोतरी की है. फरवरी 2019 के दौरान राज्य में महंगाई भत्ते की दर 132 फीसदी थी और उस समय राज्य सरकार ने भत्ते में 7 फीसदी की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया था.
यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: सरकार ने इन कर्मचारियों के लिए आउटस्टेशन अलाउंस को लेकर किया बड़ा फैसला
वहीं अक्टूबर 2019 यानि दिवाली के दौरान डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. वहीं अब राज्य सरकार ने होली से ठीक पहले राज्य के सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी देते हुए महंगाई भत्ते में 6 फीसदी बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: खुशखबरी, नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने गिफ्ट पॉलिसी (Gift Policy) को लेकर किया बड़ा फैसला
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 1 मार्च से लागू होगी
वित्त मंत्री के मुताबिक राज्य के सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फायदा 1 मार्च 2020 से मिलेगा. पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने पंजाब के लिए वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 1.54 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. उन्होंने कहा कि वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए मौजूदा बजट में प्रावधान किया गया है.