सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): मध्य प्रदेश सरकार के ताजा फैसले से राज्य के 7 लाख से अधिक कर्मचारियों को बड़ा फायदा होने जा रहा है. दरअसल, राज्य सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार महंगाई भत्ते (DA) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. मध्यप्रदेश सरकार के फाइनेंस डिपार्टमेंट ने जनवरी 2019 से DA में बढ़ोतरी करने का आदेश जारी किया है. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की वजह से राज्य सरकार पर 1,647 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा.
यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग: खुशखबरी, नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के इस भत्ते में की दोगुनी बढ़ोतरी
चुनाव से पहले की थी बढ़ोतरी की घोषणा
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले महंगाई भत्ता (DA) और DR में 3 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया था. सरकार के इस फैसले से राज्य के लाखों कर्मचारियों और पेशनर्स को बड़ा फायदा होने जा रहा है.
यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): करोड़ों सरकारी कर्मचारियों को बजट में मिल सकता है ये बड़ा लाभ
गौरतलब है कि कि देश के 6 राज्यों ने फिलहाल सरकारी कर्मचारियों के लिए DA और DR में 9 फीसदी से 12 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. बढ़ोतरी करने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, ओडिशा प्रमुख हैं.
HIGHLIGHTS
- मध्य प्रदेश सरकार के ताजा फैसले से राज्य के 7 लाख से अधिक कर्मचारियों को बड़ा फायदा
- सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की
- राज्य के फाइनेंस डिपार्टमेंट ने जनवरी 2019 से DA में बढ़ोतरी करने का आदेश जारी किया