आधार कार्ड (Aadhaar Card): सरकारी डॉक्यूमेंट में व्यक्तिगत जानकारियों का गलत होना आम बात है. ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card) में जन्मतिथि गलत हो गई है तो घबराने की आवश्यकता नहीं है. आप बेहद आसान प्रक्रिया के जरिए आधार कार्ड (Aadhaar) में जन्मतिथि (Date Of Birth) को सही करा सकते हैं. गौरतलब है कि मौजूदा समय में आधार कार्ड सबसे अहम दस्तावेज के तौर पर उभर कर सामने आया है.
यह भी पढ़ें: वोडाफोन (Vodafone) के इस सस्ते प्लान में मिल रहा है रोजाना 3GB डेटा
सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार जरूरी
आधार कार्ड इस समय ज्यादातर सरकारी योजनाओं के साथ लिंक है. सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आपके आधार कार्ड में दी गई जानकारी एकदम सही हो. इसीलिए मान लीजिए की आपके आधार में आपकी जन्मतिथि गलत अंकित हो गई हो तो ऐसे में आप क्या करेंगे. इस रिपोर्ट में हम आधार में जन्मतिथि को अपडेट करने की प्रक्रिया को समझने की कोशिश करेंगे.
यह भी पढ़ें: ये कंपनी दे रही है फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर सबसे ज्यादा 9 फीसदी ब्याज, देखें पूरी लिस्ट
आधार कार्ड में जन्मतिथि को अपडेट करने की प्रक्रिया
- आधार कार्ड में जन्मतिथि अपडेट करने के लिए नजदीकी आधार सेंटर पर जाना होगा
- आधार सेंटर पर आधार करेक्शन फॉर्म को भरना होगा
- फॉर्म में अपनी सही जन्मतिथि को अपडेट करें
- जन्मतिथि को सिद्ध करने के लिए वैलिड आईडी प्रूफ साथ रखें
- आईडी प्रूफ जमा करने के बाद आपको URN नंबर प्राप्त होगा
- आप इस URN नंबर के जरिए अपनी रिक्वेस्ट को ट्रैक कर सकते हैं
- अपडेट रिक्वेस्ट 90 दिन के अंदर पूरी की जाएगी
- जन्मतिथि अपडेट होने के बाद नया आधार रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाएगा
HIGHLIGHTS
- जन्मतिथि सही अपडेट करने के लिए नजदीकी आधार सेंटर पर जाना होगा
- जन्मतिथि को सिद्ध करने के लिए वैलिड आईडी प्रूफ साथ ले जाना जरूरी
- सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड का होना बेहद जरूरी