कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ संग्राम में किए गए देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान केंद्र सरकार (Modi Sarkar) ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के 7.77 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खाते में अब तक 15,531 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए जा चुके हैं. यह जानकारी भारत सरकार के कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग ने शुक्रवार को दी. जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षीय योजना पीएम-किसान के तहत 24 मार्च 2020 की रात से देशभर में लागू लॉकडाउन के दौरान करीब 7.77 करोड़ किसान परिवारों को लाभान्वित किया गया है और लाभार्थियों के खाते में अब तक 15,531 करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित की गई है.
यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी की सोच-समझ ने मजबूत की कोरोना से जंग, जावड़ेकर ने गिनाए कारण
केंद्रीय कृषि मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, इलेक्टरॉनिक प्लेटफॉर्म राष्ट्रीय कृषि बाजार यानी ई-नाम पर हाल ही में शुरू किए गए लॉजस्टिक मॉड्यूल से 7.76 लाख ट्रकों और 1.92 लाख ट्रांसपोर्टर को जोड़ा जा चुका है. वहीं, राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड ने नर्सरी के लिए स्टार रेटेड वैधता को 30 सितंबर, 2020 तक बढ़ा दिया है जो 30 जून, 2020 को समाप्त हो रही थी.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के कराची में नमाजियों के हमले में महिला पुलिस अधिकारी घायल
वहीं, कृषि मंत्रालय के तहत आने वाला सहकारी संगठन रबी, नैफेड ने चालू रबी विपणन सीजन में 1,07,814 मीट्रिक टन दलहन (चना: 1,06,170 मीट्रिक टन) के साथ-साथ तिलहन फसलों की भी न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर खरीद की है.
Source : IANS