सरकार खोल रही 65 हजार Petrol Pump, ऐसे करें 24 दिसंबर तक अप्‍लाई

देश में आमचुनाव से पहले मोदी सरकार करीब 65,000 पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलने के लिए पेट्रोल पंप की डीलरशिप (Petrol Pump Dealership) देने जा रही है.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
सरकार खोल रही 65 हजार Petrol Pump, ऐसे करें 24 दिसंबर तक अप्‍लाई

how to apply for petrol pumps dealership

Advertisment

देश में आमचुनाव से पहले मोदी सरकार करीब 65,000 पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलने के लिए पेट्रोल पंप की डीलरशिप (Petrol Pump Dealership) देने जा रही है. हालांकि इस समय जारी सूचना में चुनाव होने वाले राज्‍यों का बाहर रखा गया है. इन 5 राज्‍यों में चुनाव पूरे होते ही पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलने की सूचना जारी कर दी जाएगी. चुनाव वाले राज्‍यों में करीब 10 हजार पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोले जाने हैं. इन 5 राज्‍यों के अलावा देश में करीब 55 हजार पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलने की सूचना जारी कर दी गई है. इसके अलावा सरकार ने इस बार पेट्रोल पंप (Petrol Pump) की पेट्रोल पंप डीलरशिप (Petrol Pump Dealership) लेने के नियम भी आसान कर दिए हैं. आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल ने 55,649 नए पेट्रोल पंप आवंटित करने के लिए निविदा जारी कर दी है. इन पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के लिए 24 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है.

यहां पर मिलेगा इन सवालों का जवाब
कैसे खोलें पेट्रोल पंप (How to open petrol pump)
पेट्रोल पंप खोलने के नियम (Rules for opening petrol pumps)
कैसे मिलता है पेट्रोल पंप का लाइसेंस (How does the license of the petrol pump)
पेट्रोल पंप से कितना फायदा (How much profit from petrol pump)
पेट्रोल पंप खोलने का खर्च (The cost of opening petrol pumps)

आसान हुए पेट्रोल पंप डीलरशिप (Petrol Pump Dealership) के नियम
सरकार ने पेट्रोल पंप (Petrol Pump) की पेट्रोल पंप डीलरशिप (Petrol Pump Dealership) लेने के नियमों को थोड़ा आसान बना दिया है. अगर आपके पास ज्यादा रुपया नहीं हैं और आपके नाम पर जमीन भी नहीं है, तो भी आप पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के लिए आवेदन कर सकते हैं. नई गाइडलाइंस में पेट्रोल पंप आवेनदकर्ता के पास फंड की जरूरत को समाप्त कर दिया गया है. इसके अलावा जमीन के मालिकाना हक को लेकर नियमों में छूट दी गई है. अब तक शहरी इलाकों में पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के लिए 25 लाख रुपये का बैंक डिपॉजिट और ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोल पंप डीलरशिप (Petrol Pump Dealership) के लिए 12 लाख रुपये का डिपॉजिट होना जरूरी था.

और पढ़ें : ऐसे मिलता है Petrol Pump का लाइसेंस, होती है लाखों की कमाई

न्‍यूनतम शिक्षा की शर्त भी घटाई गई
अब 10वीं पास भी पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के लिए आवेदन कर सकेंगे. इससे पहले 12वीं पास ही पेट्रोल पंप के लिए आवेदन कर सकते थे. हालांकि इस बार सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. एक अधिकारी ने कहा कि इन नए पेट्रोल पंप (Petrol Pump) शुरू होने के बाद देश में पेट्रोल पंप (Petrol Pump) की संख्या करीब दोगुनी हो जाएगी.

इन राज्‍यों में खुलेंगे पेट्रोल पंप
इन राज्यों में खुलेंगे नए पेट्रोल पंप (Petrol Pump) : हरियाणा, दिल्ली, अरुणाचल प्रदेश, असम, केरल, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, ओडिशा, पुडुच्चेरी, पंजाब, सिक्किम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, दमन और दीव, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र में नए पेट्रोल पंप खुलेंगे. जहां पर पेट्रोल पंप लाइसेंसे (Petrol Pump License) लिया जा सकता है.

और पढ़ें : मोदी सरकार ने की 10,000 CNG पंप खोलने की घोषणा, डीलरशिप लेने का है मौका

ऐसे करें आवेदन

HPCL के रिटेल आउटलेट डीलर (Petrol Pump Dealership) बनने के लिए आपको www.petrolpumpdealerchayan.in वेबसाइट पर जाकर आवदेन करना होगा. आवेदन शुल्क के ऑनलाइन पेमेंट के साथ आप 24 दिसंबर 2018 तक रिटेल आउटलेट डीलरशिप (Petrol Pump Dealership) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि के कट ऑफ के तुरंत बाद समाप्त कर दी जाएगी. समय से आवेदन करने वालों को पेट्रोल पंप लाइसेंस (Petrol Pump License) मिल सकता है.

और पढ़ें : घर में खोल सकते हैं Post Office, केवल 5000 रुपए लगती है सिक्‍योरिटी

कौन खोल सकता है पेट्रोल पंप
पेट्रोल पंप (Petrol Pump) मालिक बनने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है. साथ ही आपकी उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए और कम से कम 10वीं तक की शिक्षा पूरी होनी चाहिए. अगर यह योग्‍यता है तो आपको पेट्रोल पंप लाइसेंस (Petrol Pump License) मिल सकता है. 

Source : News Nation Bureau

Petrol pump Petrol Pump License Petrol Pump Dealership Petrol Pump Application 65 Thousand Petrol Pump
Advertisment
Advertisment
Advertisment