अप्रैल के महीने में कई छुट्टियां होने से बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आप बैंक से जुड़े काम निपटाने की योजना बना रहे हैं तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें. बता दें कि इस महीने कई त्यौहार हैं. वैशाखी, राम नवमी, गुड फ्राइडे, महावीर जंयती और सरहुल हैं जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे. अप्रैल में कब-कब बैंक बंद रहेंगे आइये जान लेते हैं...
- 5 अप्रैल (शुक्रवार)- बाबू जगजीवन राम जयंती
- 6 अप्रैल (शनिवार)- उगादी पर्व (आंध्र प्रदेश और कर्नाटक, तेलंगाना), सजीबु नोंगमा पानबा (मणिपुर), नवरात्र, गुडी पड़वा
- 7 अप्रैल (रविवार)- चेती चंद (गुजरात), सरहुल (झारखंड)
- 13 अप्रैल (शनिवार)- बीजू फेस्टिवल (त्रिपुरा)
- 14 अप्रैल (रविवार)- रामनवमी, वैशाखी, महाविशुभा संक्रांति, डॉ बी आर अंबेडकर जयंती, सम्राट अशोक जयंती (बिहार),
- 15 अप्रैल (सोमवार)- बोहाग बिहू (असम, अरुणाचल प्रदेश), हिमाचल दिवस, बंगाली नव वर्ष
- 17 अप्रैल (बुधवार)- महावीर जयंती
- 18 अप्रैल (गुरुवार)- माउंडी थर्सडे (केरल)
- 19 अप्रैल (शुक्रवार)- गुड फ्राइडे
- 21 अप्रैल (रविवार)- गरिया पूजा (त्रिपुरा)
यह भी पढ़ें: State Bank of India: बगैर डेबिट कार्ड ATM से निकाल सकते हैं पैसा, क्या है तरीका
यह भी पढ़ें: ITR: नौकरी करने वालों के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म भरना बेहद जरूरी, ये हैं बड़े फायदे
Source : News Nation Bureau