दुकानदारों के लिए खुशखबरी, भारत-पे (BharatPe) और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) लॉन्च करेंगे इंश्योरेंस

इस पॉलिसी के अनुसार, कोरोनावायरस (Coronavirus) के निदान के लिए पॉलिसीधारक (Policy Holder) को बीमा राशि का 100 फीसदी भुगतान किया जाएगा.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
ICICI Lombard

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard)( Photo Credit : IANS)

Advertisment

भारत-पे (BharatPe) ने दुकानदारों के लिए 'कोविड-19 सुरक्षा बीमा' (Covid-19 Protection Insurance) शुरू करने के लिए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) के साथ साझेदारी की है. इस पॉलिसी के अनुसार, कोरोनावायरस (Coronavirus) के निदान के लिए पॉलिसीधारक (Policy Holder) को बीमा राशि का 100 फीसदी भुगतान किया जाएगा. इसमें अस्पताल में भर्ती होने बाद होने वाले खर्चे भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: MCX पर सोने और चांदी में निवेश का मौका, जानिए एक्सपर्ट्स की बेहतरीन ट्रेडिंग टिप्स

18 से 65 वर्ष के आयु वर्ग में सभी को कवर करेगा यह प्लान

भारत-पे का यह प्रयास खुदरा विक्रेताओं के लिए अपनी तरह का पहला बेहतरीन कदम है. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड हेल्थ कवर उचित कीमत पर उपलब्ध कराया गया है. इसमें 199 रुपये से शुरू होने वाला प्रीमियम 25,000 रुपये की बीमा राशि और मूल्य वर्धित लाभ प्रदान करता है. इसमें स्वास्थ्य सहायता के साथ ही टेली-परामर्श, एम्बुलेंस सहायता और कई आकर्षक पेशकश की गई हैं. यह 18 से 65 वर्ष के आयु वर्ग में सभी को कवर करेगा.

coronavirus BharatPe ICICI Lombard Insurance Premium Policy Holders Covid 19 Protection Insurance
Advertisment
Advertisment
Advertisment