भारत के प्रमुख उद्योगपति गौतम अडाणी अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी हैं. पूरी दुनिया में उनके ज्यादा दौलत सिर्फ दो लोगों के पास है, वो हैं टेस्ला के मालिक एलन मस्क और अमेजन जैसी बड़ी कंपनियों में निवेशक जेफ बेजोस. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में गौतम अडाणी इकलौते व्यक्ति हैं, जिनकी संपत्ति बढ़ी है. बाकी के सभी धनकुबेरों की संपत्तियों में गिरावट ही आई है. ताजे आंकड़ों के मुताबिक, इस तरह गौतम अडाणी 137 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं एलन मस्क. एलन मस्क (Alon Musk) व्यवसाई हैं. दुनिया के सबसे मुश्किल कामों को करने में जुटे हैं. चांद से आगे मंगल पर इंसानों को बसाने की योजना पर काम कर रहे हैं. स्पेस कंपनी से लेकर टेस्ला (Tesla) जैसी आधुनिक कारों का निर्माण करते हैं, तो ट्विटर तक को खरीदने की प्रक्रिया में अभी उहा-पोह की स्थिति में हैं. ट्विटर (Twitter) को लगभग खरीद लेने के बाद अब वो कदम वापस खींच रहे हैं, लेकिन इससे उनकी सेहत पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है. वो 251 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं.
ये भी पढ़ें: इराक में कर्फ्यू, 20 प्रदर्शनकारियों की मौत; गृहयुद्ध की ओर देश?
देखें: सबसे अमीर लोगों की लिस्ट
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं जेफ बेजोस (Jeff Bezos). जिनकी दौलत 157 बिलियन डॉलर है. उनकी भी संपत्ति में गिरावट आई है. तीसरे नंबर पर गौतम अडाणी (Gautam Adani) हैं, जिनकी दौलत 137 बिलियन डॉलर है.
HIGHLIGHTS
- एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी
- जेफ बेजोस दूसरे नंबर पर
- टॉप 10 अमीरों में से सिर्फ अडाणी की दौलत में बढ़ोतरी