Advertisment

Investment Funda: सिर्फ डेढ़ लाख रुपये में खरीदें 1 किलो सोना, जानिए कैसे

MCX के अलावा NCDEX, BSE, NSE पर भी गोल्ड में वायदा कारोबार होता है. वायदा कारोबार में कुछ रकम जमाकर पूरा सौदा उठाना होता है. इसे मार्जिन मनी कहते हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Investment Funda: सिर्फ डेढ़ लाख रुपये में खरीदें 1 किलो सोना, जानिए कैसे

फाइल फोटो

Advertisment

सिर्फ डेढ़ लाख रुपये में 1 किलो सोना खरीदने की बात सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह सच है. देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आप डेढ़ लाख रुपये में 1 किलो सोना खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सोना (Gold) में करना चाहते हैं निवेश, हम बताएंगे आपको बेहतरीन तरीके

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर Gold पर 5 फीसदी मार्जिन - 5% margin on gold
दरअसल, MCX पर वायदा कारोबार (Future Trading) होता है. वायदा कारोबार में कुछ रकम जमाकर पूरा सौदा उठाना होता है. इसे मार्जिन मनी कहते हैं. मौजूदा समय में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने पर 5 फीसदी का मार्जिन है. वहीं घरेलू वायदा बाजार यानि MCX पर सोने का भाव 31,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास चल रहा है. मतलब 1 किलोग्राम सोने का भाव 31.70 लाख रुपये होगा. इस हिसाब से 1 किलोग्राम सोने पर 5 फीसदी मार्जिन को कैलकुलेट करें तो यह रकम करीब डेढ़ लाख रुपये बैठती है. मतलब ये हुआ कि आप डेढ़ लाख रुपये का मार्जिन जमाकर 1 किलो सोना (Gold) के लिए ट्रेडिंग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब 1 रुपये में भी खरीद सकते हैं सोना

NCDEX, BSE, NSE पर भी होता है ट्रेड - Trade on NCDEX, BSE, NSE
MCX के अलावा NCDEX, BSE, NSE पर भी गोल्ड में वायदा कारोबार होता है. MCX पर गोल्ड की ट्रेडिंग लॉट साइज में होती है. 1 बड़े लॉट में 1 किलोग्राम सोना होता है. आमतौर पर ज्यादातर कमोडिटी में मार्जिन मनी 3 फीसदी से 5 फीसदी के बीच रहती है. हालांकि कीमतों में उतार-चढ़ाव के साथ उनमें बदलाव भी होता रहता है. इसके अलावा ज्यादा तेजी या मंदी होने पर एक्सचेंज अतिरिक्त मार्जिन जैसे कदम भी उठाता है.

गोल्ड फ्यूचर्स में कैसे करें ट्रेड? - How to trade in gold futures?

  • MCX, NCDEX, BSE, NSE पर होता है ट्रेड
  • MCX गोल्ड में ट्रेडिंग का सबसे बड़ा एक्सचेंज
  • सुबह 9 से रात 11:30 बजे तक ट्रेड
  • सबसे पहले ट्रेडिंग अकाउंट/डीमैट खुलवाना होगा
  • फ्यूचर्स में गोल्ड बेचने के लिए सोना होना जरूरी नहीं
  • फ्यूचर्स ट्रेडिंग महीने भर के लिए होता है
  • गोल्ड फ्यूचर्स में लॉट में ट्रेडिंग होती है
  • 1 किलो के लॉट में 1 रुपये के घटने-बढ़ने पर 100 रुपये का मुनाफा-घाटा
  • गोल्ड मिनी में 100 ग्राम यूनिट साइज और 10 लॉट साइज होता है
  • गोल्ड मिनी में 1 रुपये के घटने-बढ़ने पर 10 रुपये का मुनाफा-घाटा

यह भी पढ़ें: Wedding Season: जल्द खरीद लें सोना, नहीं तो पड़ सकता है पछताना

Source : Dhirendra Kumar

BSE NSE Gold MCX Investment MCX gold price NCDEX Buy Gold Future Trading Future Trade
Advertisment
Advertisment
Advertisment