Advertisment

Coronavirus (Covid-19): डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना कवच हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी पर मिलेगा डिस्काउंट, IRDAI ने बीमा कंपनियों को दिए निर्देश

Coronavirus (Covid-19): IRDAI ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि अस्पताल पॉलिसी शर्तों के अनुरूप बीमित व्यक्ति के नकद रहित (कैशलेस) इलाज से इनकार नहीं करें.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Coronavirus Covid 19

Coronavirus (Covid-19)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Coronavirus (Covid-19): बीमा नियामक इरडा (IRDAI) ने बीमा कंपनियों (Insurance Companies) को डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना कवच हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Corona Kavach Health Insurance Policy) के प्रीमियम पर फीसदी छूट देने को कहा है. नियामक ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि अस्पताल पॉलिसी शर्तों के अनुरूप बीमित व्यक्ति के नकद रहित (कैशलेस) इलाज से इनकार नहीं करें. बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के निर्देश पर सभी 30 साधारण और स्वास्थ्य बीमा कंपनियां जो स्वास्थ्य बीमा देती हैं, कोविड केंद्रित स्वास्थ्य पॉलिसी देना शुरू कर दिया है. इसे कोरोना कवच कहा जाता है.

यह भी पढ़ें: कोविड-19 की वजह से दूसरी छमाही में सोने की उपभोक्ता मांग कमजोर रहेगी, WGC की रिपोर्ट

इरडा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान में स्वास्थ्य क्षेत्र ने जो योगदान दिया है, उसको देखते हुए बीमा कंपनियां कोरोना कवच (Corona Kavach) के लिये डॉक्टरों और अन्य स्वासथ्यकर्मियों को 5 प्रतिशत छूट देंगी. कोरोना कवच पॉलिसी साढ़े तीन महीने, साढ़े छह महीने और साढे़ नौ महीने के लिये है. इसके तहत 50,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक (50,000 रुपये के गुणक) का स्वास्थ्य बीमा लिया जा सकता है. एक अन्य बयान में इरडा ने कहा कि कुछ रिपोर्ट में अस्पतालों द्वारा मरीजों को बीमा पॉलिसी के बावजूद कोविड-19 के इलाज के लिये ‘कैशलेस’ सुविधा नहीं देने की बात कही गयी है.

यह भी पढ़ें: Corona Virus: एक दिन में सामने आए रिकॉर्ड 29 हजार मामले, 582 लोगों की मौत

साधारण एवं स्वास्थ्य बीमा कंपनियों को मिली थी कोरोना कवच स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी पेश करने की अनुमति
नियामक ने कहा कि पॉलिसीधारक संबंधित बीमा कंपनी/टीपीए के नेटवर्क में शामिल सभी अस्पतालों में ‘कैशलेस’ इलाज के हकदार हैं. इरडा ने बीमा कंपनियों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि अस्पताल पॉलिसी शर्तों के अनुरूप बीमित व्यक्ति के नकद रहित (कैशलेस) इलाज से इनकार नहीं करे. बता दें कि भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने साधारण एवं स्वास्थ्य बीमा कंपनियों को कोविड-19 इलाज के लिये अल्पावधि कोरोना कवच स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी (Corona Kavach Health Insurance Policy) पेश करने की अनुमति दे दी है.

यह भी पढ़ें: Good News: कोरोना का होगा अब The End, लोगों को इस तारीख से मिलने लगेगी वैक्सीन

बीमा कंपनियों (Insurance Companies) को यह अनुमति ऐसे समय मिली है जबकि देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Epidemic) के बढ़ते मामलों के बीच इरडा ने साधारण और स्वास्थ्य बीमा कंपनियों से 10 जुलाई तक कोरोना कवच स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी पेश करने को कहा था. (इनपुट एजेंसी)

covid-19 coronavirus Coronavirus Medicine covid-19 symptoms Latest Coronavirus Vaccine News Coronavirus Epidemic Latest Coronavirus Vaccine Update Coronavirus Insurance Policy Coronavirus Health Policy Corona Kavach Health Insurance Policy Corona Kavach H
Advertisment
Advertisment
Advertisment