31 दिसंबर के बाद ATM और Credit card नहीं करेंगे काम, RBI ने बदले नियम

अगर आपके पास किसी भी ATM और क्रेडिट कार्ड (credit card) है तो उसे तुरंत बदल लें. रिजर्व बैंक (RBI) के दिशा-निर्देशों के अनुसार 31 दिसंबर 2018 के बाद आपके पुराने डेबिट (debit cards) और क्रेडिट कार्ड (credit cards) काम नहीं करेंगे.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
31 दिसंबर के बाद ATM और Credit card नहीं करेंगे काम, RBI ने बदले नियम

debit card and credit cards

Advertisment

अगर आपका बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एक्सिस बैंक (AXIS Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) या बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे सरकारी और प्राइवेट बैंकों में है तो अपने ATM और क्रेडिट कार्ड (credit card) तुरंत बदल लें. रिजर्व बैंक (RBI) के दिशा-निर्देशों के अनुसार 31 दिसंबर 2018 के बाद आपके पुराने डेबिट (debit cards) और क्रेडिट कार्ड (credit cards) काम नहीं करेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी बैंकों को अपने कस्टमर्स (customers) के क्रेडिट और डेबिट कार्ड को फ्री में बदलना होगा. नए कार्ड EMV (Europay MasterCard Visa) बेस्‍ड होंगे, जो ज्‍यादा सुरक्षित हैं.

बढ़ेगी कस्‍टमर की सुरक्षा
नए कार्ड चिप बेस्ड होने के अलावा PIN इनेबल भी होंगे. इससे कस्टमर के जमा पैसे की सुरक्षा बढ़ेगी और ऑनलाइन ठगी जैसे मामलों में रोक लगेगी. EMV चिप टेक्नोलॉजी डेबिट कार्ड पेमेंट सिस्टम की सबसे आधुनिक तकनीक है. इस तकनीक के माध्यम से कार्ड में कस्टमर का डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी वेबसाइट में जानकारी दी है कि यह तकनीक मैगस्‍ट्रिप वैरियंट ऑफ कार्ड टेक्नोलॉजी से ज्यादा सुरक्षित है. जानकारों के अनुसार EMV वाले चिप डेबिट कार्ड किसी भी तरह के फ्रॉड से कस्टमर्स की सुरक्षा में सक्षम है.

अगर 31 दिसंबर तक नहीं बदला कार्ड तो क्‍या होगा
अगर किसी ने 31 दिसंबर तक अपना क्रेडिट या डेबिट कार्ड नहीं बदला तो यह कार्ड कंपनियां और बैंकों की तरफ से ब्लॉक कर दिए जाएंगे.

और पढ़े : 2 लाख रुपए सस्‍ती पड़ेगी कार, लोन भी नहीं लेना होगा

कैसे जानें कार्ड EVM चिप बेस्ड है या नहीं
सबसे पहले अपने कार्ड के सामने की तरफ नजर डालें. देखें कि उसमें सामने की तरफ गोल्डन कलर में चिप लगी है या नहीं. अगर चिप लगी है तो आपका कार्ड EVM बेस्‍ड है. अगर ऐसी चिप नहीं लगी है तो आपका एटीएम या क्रेडिट EMV बेस्‍ड नहीं है.

और पढ़े : LIC से जरूरत पर लें ऑनलाइन लोन, किस्‍त चुकाने का झंझट भी नहीं

नए कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई
अगर आपके पास EMV बेस्‍ड कार्ड नहीं है तो आप अपने बैंक की ब्रांच में जाकर उसको बदलने के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आपके पास ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा है तो यह काम इंटरनेट के माध्यम से कर सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

sbi Debit Card icici bank credit cards RBI HDFC Bank Bank of Baroda Axis Bank Public Sector Banks Customers Upgrade Private Bank replace EMV Europay MasterCard Visa
Advertisment
Advertisment
Advertisment