EPFO : अब आपको पीएफ (PF) का पैसा क्लेम करने के लिए कई फार्म भरने की जरूरत नहीं होगी. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारियों के लिए एक बड़ी सुविधा शुरू की है. नई सुविधा के तहत EPFO ने प्राविडेंट फंड क्लेम के लिए एक नया फार्म जारी किया है. नए फार्म में फाइनल सेटलमेंट और पेंशन का पैसा एक साथ निकालने के लिए एक फॉर्म भरकर क्लेम किया जा सकता है. इस फॉर्म (https://cdn.thepublive.com/newsnation/media/pdf_files/0255d9f5233c934fdde4900a63fe034b191879c01bc77952dc03fde2227d5125.pdf) को डाउनलोड कर भरा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Online PF Claim: जानें कैसे ऑनलाइन निकाल सकते हैं PF का पैसा
Single Page Composite Claim Form has been introduced by EPFO to replace multiple claim form like Form 19, Form 10C, Form 31 etc. These claim forms are accepted and processed on self-attestation basis without the need for attestation by the employer.
Link: https://t.co/uqa6Qq2eH8 pic.twitter.com/57plTtx1Th— EPF INDIA (@socialepfo) April 29, 2019
EPFO के पुराने नियम में फाइनल सेटलमेंट के लिए फॉर्म 19 और पेंशन के लिए अलग से 10C फॉर्म भरना पड़ता था, लेकिन अब आप सिर्फ एक ही फॉर्म के जरिए दोनों का पैसा क्लेम कर सकेंगे. नए फॉर्म में एंप्लायर के साक्षी (attestation) होने की जरूरत नहीं होगी. कर्मचारी का सेल्फ अटैस्टेड क्लेम फॉर्म दावे के लिए स्वीकार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: EPFO ने शुरू की ये बड़ी सुविधा, 6 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
गौरतलब है कि कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) की एक अन्य सुविधा के तहत UAN पोर्टल पर रजिस्टर्ड कर्मचारी अपनी सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए कर्मचारियों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर कॉल करना होगा. इसके अलावा SMS के जरिए भी इस सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर SMS करके जानकारी हासिल की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: EPFO ने ईपीएफ पर ब्याज दर बढ़ाई, 2018-19 में मिलेगा 8.65% ब्याज
बता दें कि PF का पैसा निकालना अब काफी आसान हो गया है. पहले PF का पैसा निकालने के लिए काफी मुसीबत उठानी पड़ती थी. अब आप प्राविडेंट फंड (Provident Fund) का पैसा ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन के जरिए भी निकाल सकते हैं. दरअसल पहले PF का पैसा निकालने में काफी समय लग जाता था और यह समय 1 महीने से कई महीनों तक भी हो सकता था. सरकार के PF को लेकर किए गए कई महत्वपूर्ण फैसलों के बाद काफी कम समय में आपको आपका पैसा मिल जाता है.
यह भी पढ़ें - EPFO वित्त वर्ष 2019 के लिए ब्याज दर 8.55 फीसदी रख सकता है बरकरार
सरकार ऑनलाइन EPF withdrawal Form को UAN की वेबसाइट पर अपलोड कर चुकी है. इस वेबसाइट के जरिए PF का पूरा पैसा या आंशिक (advance) निकाल सकते हैं. नियम के मुताबिक Aadhar नंबर UAN से लिंक करकर PF संबंधी किसी भी सुविधा को घर पर ही हासिल किया जा सकता है.
Source : News Nation Bureau