EPF withdrawal Rule Change: नौकरी पेशा लोगों के लिए बड़ी खबर है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने एक जरूरी घोषणा की है. EPFO ने कोविड-19 महामारी के दौरान मुहैया कराई गई एक खास सुविधा को बंद करने का ऐलान किया है. इस सुविधा के तहत लोग अपने पीएफ काउंटस से एडवांस अमाउंट निकाल सकते थे, लेकिन अब ये लाभ ईपीएफओ मेंबर्स नहीं ले पाएंगे. इसको लेकर EPFO ने 12 जून को एक नोटिफिकेशन जारी किया है.
ईपीएफओ द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में बताया गया है कि कोविड-19 अब महामारी नहीं है. ऐसे में कोविड एडवांस की सुविधा तत्काल प्रभाव से बंद की जा रही है. अब से ये सुविधा किसी को नहीं दी जाएगी. इसे कोरोना महामारी के समय आर्थिक संकट से उबरने के लिए शुरू किया था. कोरोना काल के दौरान कई लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया था. हालांकि अब इस सुविधा को बंद करने का फैसला लिया गया है. अब से इस सुविधा का लाभ छूट वाले ट्रस्ट्स को भी नहीं दिया जाएगा. इसको लेकर ईपीएफओ ने स्पष्ट दिशा निर्देश भी जारी किए हैं.
कब शुरू हुई थी ये सुविधा?
कोरोना महामारी के दौरान लोग घरों में बंद हो गए. कई नौकरी पेशा लोगों की नौकरियां छूट गईं. हाथ में रोजगार नहीं होने से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया था. इस आर्थिक संकट से उबरने के लिए मोदी सरकार ने मार्च 2020 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तरह ईपीएफओ अकाउंट से पैसे निकालने का प्रावधान शुरू किया गया था.
वहीं कोविड की दूसरी लहर के दौरान मार्च 2021 में भी पीएफ खाते से एडवांस अमाउंट निकालने की अनुमति दी गई थी. इस सुविधा के तहत लाभार्थी पीएफ खाते से एडवांस के तौर पर कोविड-19 की वित्तीय जरूरतों के रूप में तीन महीने के मूल वेतन और महंगाई भत्ते से अधिक या ईपीएफ खाते में जमा राशि के 75 फीसदी तक जो भी कम हो एडवांस अमाउंट ले सकते थे.
गौरतलब है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) श्रम और रोजगार मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में है. पूरे भारत में 122 स्थानों पर ईपीएफओ के ऑफिस हैं. ईपीएफओ कई योजनाएं प्रदान करता है, जिनमें कर्मचारी भविष्य निधि योजना और कर्मचारी पेंशन योजना शामिल हैं. सभी ईपीएफओ सदस्य ऑनलाइन पोर्टल, एसएमएस या मिस्ड कॉल के जरिए से अपने खाते के संबंध में जानकारी पा सकते हैं.
Source : News Nation Bureau