कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) ने कर्मचारियों के लिए एक बड़ी सुविधा शुरू की है. UAN पोर्टल पर रजिस्टर्ड कर्मचारी अपनी सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए कर्मचारियों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर कॉल करना होगा. इसके अलावा SMS के जरिए भी इस सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर SMS करके जानकारी हासिल की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: Investment: लिक्विड फंड (Liquid Fund) का क्या है फंडा, जानिए पूरा गणित
बता दें कि पिछले हफ्ते केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने ब्याज दर बढ़ाने के ईपीएफओ (EPFO) के फैसले को मंजूरी दी थी. इस फैसले के तहत कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर रजिस्टर्ड 6 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2018-19 में 8.65 फीसदी ब्याज मिलेगा. वित्त मंत्रालय के तहत काम करने वाले वित्तीय सेवा विभाग (DFS) ने ईपीएफओ (EPFO) को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर 8.65 फीसदी करने के फैसले को अपनी मंजूरी दी थी.
यह भी पढ़ें: ऐसा क्या हो गया कि पिछले तीन महीने में लोगों ने शराब पीना कम कर दिया
Source : News Nation Bureau