केंद्र सरकार के इस फैसले से लाखों सरकारी कर्मचारियों को झटका, पढ़ें पूरी खबर

सरकार ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए जनरल प्रॉविडेंट फंड (GPF) पर ब्याज दरों को घटा दिया है. GPF की दरों में 0.10 फीसदी की कटौती की गई है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
notes

GPF की दरों में 0.10 फीसदी की कटौती

Advertisment

केंद्र सरकार के ताजा फैसले से लाखों सरकारी कर्मचारियों के ऊपर बड़ा असर पड़ने वाला है. दरअसल, सरकार ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए जनरल प्रॉविडेंट फंड (GPF) पर ब्याज दरों को घटा दिया है. GPF की दरों में 0.10 फीसदी की कटौती की गई है. सरकार के इस फैसले के बाद इस फंड में जमा राशि पर मौजूदा 8 फीसदी ब्याज के बजाए अब 7.9 फीसदी ब्याज मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Gold-Silver Price Outlook: बुधवार को कैसी रहेगी सोने-चांदी की चाल, यहां जानें एक्सपर्ट की राय

1 जुलाई से लागू हो गई हैं नई दरें
केंद्र सरकार के इस फैसले के तहत नई दरें 1 जुलाई से लागू हो चुकी हैं. वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को ब्याज दरों में बदलाव की जानकारी दी है. वित्त मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने जनरल प्रॉविडेंट फंड (GPF) पर मिलने वाले ब्याज में 0.10 फीसदी की कटौती कर दी है. सरकारी कर्मचारियों को GPF पर 1 जुलाई से 7.9 फीसदी ब्याज मिलेगा. गौरतलब है कि पिछली तीन तिमाही से GPF पर 8 फीसदी ब्याज दिया जा रहा था.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: दिल्ली और मुंबई में महंगा हुआ पेट्रोल, चेक करें नए रेट

नई ब्याज दरें केंद्र सरकार के कर्मचारियों, रेलवे, सुरक्षा बलों की भविष्य निधि, इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्ररीज के कर्मचारियों के भविष्य निधि पर लागू होगी. बता दें कि GPF के सदस्य सिर्फ सरकारी कमर्चारी होते हैं. GPF के तरहत सरकारी कर्मचारी सैलरी का एक हिस्सा निवेश करते हैं. कर्मचारियों को निवेशित रकम का रिटर्न रिटायरमेंट के समय मिलता है.

HIGHLIGHTS

  • सरकार ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए जनरल प्रॉविडेंट फंड (GPF) पर ब्याज दरों को घटाया
  • वित्त मंत्रालय ने जनरल प्रॉविडेंट फंड (GPF) पर मिलने वाले ब्याज में 0.10 फीसदी की कटौती की
  • सरकार के फैसले के बाद इस फंड में जमा राशि पर 8 फीसदी ब्याज के बजाए 7.9 फीसदी ब्याज मिलेगा
latest-news nirmala-sitaraman finance-ministry business news in hindi Interest Rate General Provident Fund headlines GPF
Advertisment
Advertisment
Advertisment