महंगाई और आर्थिक धीमेपन की समस्या से परेशान केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के लिए रोजगार के मोर्च पर एक अच्छी खबर है. दरअसल, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employee State Insurance Corporation-ESIC) के आंकड़ों के मुताबिक नवंबर 2019 के दौरान नए कर्मचारियों की संख्या में इजाफा हुआ है. ईएसआईसी पेरोल डाटा (ESIC Payroll Data) के मुताबिक नवंबर 2019 के दौरान देश में 19 लाख से अधिक लोगों को नौकरी मिली है.
यह भी पढ़ें: नीरव मोदी की जब्त महंगी घड़ियां, करोड़ों की पेंटिंग और कारों की होगी नीलामी
अक्टूबर के मुकाबले 2,72,205 अधिक कर्मचारी जुड़े
ईएसआईसी के आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में 2,72,205 अधिक संख्या के साथ कुल पंजीकृत 19,62,804 कर्मचारी जुड़े थे. वहीं अक्टूबर के दौरान 16,90,599 कर्मचारी जुड़े थे. बता दें जुलाई के बाद दूसरी बार नवंबर के दौरान कर्मचारियों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. जुलाई 2019 के दौरान 19,86,360 कर्मचारी जुड़े थे. हालांकि कर्मचारियों की संख्या में तो इजाफा हुआ है वहीं इसके विपरीत नवंबर के दौरान ही 12 लाख से अधिक कर्मचारियों ने ESIC के लिए अपने योगदान को बंद कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2019 में यह आंकड़ा सबसे कम है.
यह भी पढ़ें: Budget 2020: बजट में बढ़ सकता है सेक्शन 80C के तहत मिलने वाला छूट का दायरा
सितंबर में करीब 12.23 लाख रोजगार सृजित हुए थे
बता दें कि संगठित क्षेत्र में इस साल सितंबर महीने में करीब 12.23 लाख रोजगार सृजित हुए थे. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) से जुड़ने वाले अंशधारकों के आंकड़े के अनुसार इससे पूर्व अगस्त में 13.38 लाख रोजगार पैदा हुए थे. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की एक रिपोर्ट के अनुसार पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में ईएसआईसी के पास कुल 1.49 करोड़ नये अंशधारक पंजीकृत हुए. इसमें कहा गया है कि सितंबर 2017 से सितंबर 2019 के दौरान 3.10 करोड़ नये अंशधारक ईएसआईसी योजना से जुड़े थे.
यह भी पढ़ें: Budget 2020: बजट में सीमा शुल्क बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहा है कागज उद्योग
एनएसओ की रिपोर्ट विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़े नये अंशधारकों की सूची पर आधारित है. ये योजनाएं ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) और पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा संचालित हैं. तीन निकायों की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ने वाले नये अंशधारकों का आंकड़ा अप्रैल 2018 से जारी किया जा रहा है जिसमें सितंबर 2017 से आंकड़े को लिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से सितंबर महीने 9.98 लाख लोगों ने पंजीकरण कराये जो इसी साल अगस्त में 9.41 लाख थे.
Source : News Nation Bureau