नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने छोटे कारोबारियों को दिया बड़ा तोहफा, SMS से फाइल कर पाएंगे GST रिटर्न

नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के ताजा फैसले के बाद 1 अप्रैल 2020 से जीएसटी एसेसी (GST Assessees) अपने फोन के जरिए सिर्फ SMS भेजकर जीएसटी रिटर्न (GST Return) फाइल कर सकेंगे.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने छोटे कारोबारियों को दिया बड़ा तोहफा, SMS से फाइल कर पाएंगे GST रिटर्न

जीएसटी रिटर्न (GST Return)

Advertisment

केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने छोटे कारोबारियों के लिए राहत भरा बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, सरकार के ताजा फैसले के बाद 1 अप्रैल 2020 से जीएसटी एसेसी (GST Assessees) अपने फोन के जरिए सिर्फ SMS भेजकर जीएसटी रिटर्न (GST Return) फाइल कर सकेंगे. हालांकि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए कारोबारियों का टर्नओवर निल होने की शर्त है. छोटे कारोबारियों के 3 महीने में सहज (SAHAJ) और सुगम (SUGAM) फॉर्म से 1 बार रिटर्न फाइल करना होगा.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: यहां मिल रहा है सिर्फ सवा 2 लाख रुपये में 1 किलो सोना, जानें कैसे

SMS के जरिए फाइल हो जाएगा रिटर्न
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए सिस्टम के तहत निल टर्नओवर वाला एसेसी सिर्फ SMS भेजकर जीएसटी रिटर्न फाइल कर सकेगा. एसेसी के मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा और इस OTP को वापस भेजने पर रिटर्न फाइल हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: क्या होता है डीमैट अकाउंट (Demat Account) और शेयर बाजार (Share Market) में ट्रेडिंग के लिए क्यों है जरूरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले 5 करोड़ रुपये तक टर्नओवर करने वाले कारोबारियों को जीएसटीएन 3बी फार्म (GSTR 3B) भरना जरूरी होता था, लेकिन अब उन कारोबारियों के लिए 2 फॉर्म बना दिए गए हैं. वहीं जिन कारोबारियों का टर्नओवर 5 करोड़ रुपये तक है और बी2सी (B2B) बिजनेस करते हैं. उन कारोबारियों के लिए आरईटी-2 (RET-2) फॉर्म बनाया गया है. इस फॉर्म को ही सहज नाम दिया गया है. इसके तहत कारोबारी को हर महीने टैक्स तो देना होगा, लेकिन जीएसटी रिटर्न 3 महीने में ही फाइल करना होगा.

Narendra Modi GST GST Return Small Businessman GST SMS Service
Advertisment
Advertisment
Advertisment