करोड़ों नौकरी पेशा लोगों को सरकार का तोहफा, PPF सहित NSC और KVP की ब्याज दर 0.4% तक बढ़ाईं

सरकार ने लघु बचत योजनाओं पर ब्‍याज दरों को बढ़ा दिया है. यह ब्‍याज दरें 0.40 फीसदी तक बढ़ाईं गई हैं.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
करोड़ों नौकरी पेशा लोगों को सरकार का तोहफा, PPF सहित NSC और KVP की ब्याज दर 0.4% तक बढ़ाईं

government hikes interest rate on small savings Scheme

Advertisment

सरकार (Government) ने लघु बचत योजनाओं (small savings Scheme) पर ब्‍याज दरों (Interest rate) को बढ़ा दिया है. यह ब्‍याज दरें 0.40 फीसदी तक बढ़ाईं गई हैं. इस बचत योजनाओं (savings Scheme) में PPF, NSC जैसी योजनाएं आती हैं. सरकार हर तिमाही इन बचत योजनाओं पर ब्‍याज दर की समीक्षा करती है और जरूरत समझती है तो बदलाव करती है. ब्‍याज दरों में यह बढ़ोत्‍तरी 1 अक्‍टूबर से 31 दिसंबर 2018 के लिए की गई है. फाइनेंस मिनिस्ट्री की तरफ से जारी सर्कुलर के अनुसार अलग-अलग स्कीम के लिए ब्याज दरों में 0.30 से 0.40 फीसदी का इजाफा किया गया है.

और पढ़ें : Kisan Vikas Patra (KVP) : पोस्ट ऑफिस की पैसा दोगुना करने वाली बचत योजना

NSC, PPF और RD पर अब इतना मिलेगा ब्‍याज

-5 साल की NSC पर ब्याज दर 0.4 फीसदी बढ़कर 8 फीसदी हुआ.

-PPF पर ब्याज दर 0.4 फीसदी बढ़कर 8 फीसदी हुआ.

-5 साल की आरडी (RD) पर ब्याज दर 0.4 फीसदी बढ़कर 7.3 फीसदी हुआ.

-5 वर्षीय सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम (Senior Citizen Savings Scheme) (SCSS) में ब्‍याज दर 8.3 फीसदी से बढ़ाकर 8.7 फीसदी किया.

-5 वर्षीय मंथली इनकम स्‍कीम (Post Office Monthly Income Scheme Account) (MIS) में ब्‍याज दर को 7.3 फीसदी से बढ़ाकर 7.7 फीसदी किया.

-किसान विकास पत्र (KVP) पर ब्‍याज दर को 7.3 फीसदी से बढ़ाकर 7.7 फीसदी किया.

-सुकन्‍या समृद्धि में ब्‍याज (Sukanya Samriddhi Accounts) दर को 8.1 फीसदी से बढ़ाकर 8.5 फीसदी कर दिया गया है.

और पढ़ें : Post Office Time Deposit Account (TD) : ज्‍यादा ब्‍याज के साथ पाएं दोहरा फायदा

पोस्ट आॅफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम (5-Year Post Office Recurring Deposit Account) (RD)

1 साल के टाइम डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज 0.3 फीसदी ज्यादा होकर 6.9 फीसदी.

2 साल के टाइम डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज 0.3 फीसदी ज्यादा होकर 7.0 फीसदी.

3 साल के टाइम डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज 0.3 फीसदी ज्यादा होकर 7.2 फीसदी.

5 साल के टाइम डिपॉजिट स्कीम पर अब ब्याज 0.4 फीसदी ज्यादा होकर 7.8 फीसदी.

और पढ़े : National Savings Certificates (NSC) : टैक्‍स बचाए और पैसा बढ़ाए

और पढ़ें : Post Office Monthly Income Scheme (MIS) : हर माह बैंक FD से ज्‍यादा पाएं ब्‍याज

और पढ़ें : Post Office Savings Account : 20 रुपए में खुल जाता है सेविंग अकाउंट

Source : News Nation Bureau

government Interest Rate Mis KVP ppf small savings scheme kisan vikas patra NSC SCSS RD Sukanya Samriddhi Accounts Senior Citizen Savings Scheme TD Post Office Time Deposit Account Post Office Monthly Income Scheme Account 5-Year Post Offic
Advertisment
Advertisment
Advertisment