सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए जनरल प्रोविडेंट फंड (GPF) और अन्य संबंधित योजनाओं के लिए 0.4% बढ़ाकर 8% कर दिया है. अब GPF की ब्याज दर भी पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) के बराबर हो गई हैं. ध्यान रहे कि PPF और अन्य लघु बचत योजनाओं की दरें सरकार ने हाल ही में बढ़ाई हैं. अभी तक GPF पर ब्याज दर 7.6 प्रतिशत थी.
और पढ़े : Post Office : बदल गईं ब्याज दरें, अब 6 माह पहले डबल होगा पैसा, जानें नई ब्याज दरें
किसको मिलेगा फायदा
डिपार्टमेंट ऑफ इकनोमिक अफेयर्स की एक अधिसूचना के मुताबिक, वर्ष 2018-19 के दौरान, जनरल प्रोविडेंट फंड (GPF) और अन्य समान फंडों में निवेश करने वालों को जमा राशि पर 1 अक्टूबर, 2018 से 31 दिसंबर, 2018 तक 8 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा. यह ब्याज दर केंद्र सरकार के कर्मचारियों, रेलवे और रक्षा बलों के भविष्य निधि पर लागू होती है.
Source : News Nation Bureau