बैंको के रेपो रेट बढ़ाने के बाद सभी बैंकों ने पर्सनल होम लोन, ऑटो लोन और होम लोन (Home Loan) की दरें भी बढ़ा दी है. ये काम रिसर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा किया गया. साथ ही रेपो रेट लिंक्ड लोन रेट और (RLLR) और मारिजिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ट लेंडिंग रेट (MCLR) भी बढ़ा है इसलिए आजकल होम लोन लेना बहुत मुश्किल हो गया है. तो आइये बताते हियँ कौन सा बैंक आपको सस्ता लोन दे सकता है.
यह भी पढ़ें- सोने की कीमत में मामूली उछाल तो चांदी के दाम गिरे! जानें लेटेस्ट अपडेट
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीआईसीआई बैंक ने 8 जून से ही एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट को बढ़ाकर 8.60 फीसदी वार्षिक कर दिया है. बैंक अब नौकरीपेशा को 35 लाख रुपये तक का होम लोन 7.60% – 8.05% वार्षिक फ्लोटिंग ब्याज दर से दे रहा है तो सेल्फ इंप्लॉयड के लिए ब्याज दर 7.70% – 8.20% है. 50 लाख से ज्यादा के लोन पर नौकरीपेशा के लिए 7.60% – 8.30% ब्याज है वहीं गैर-नौकरीपेशा के लिए 7.70% – 8.45% है.
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) : बैंक ऑफ बड़ौदा 20 करोड़ रुपये तक का होम लोन देता है. बैंक अधिकतम 30 साल की अवधि के लिए लोन देता है. नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए ब्याज दर 7.45%-8.80% वार्षिक है जबकि गैर- नौकरीपेशा को 7.55%-8.90% की वार्षिक दर से ब्याज देना होता है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) : देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने होम लोन पर न्यूनतम ब्याज दर बढ़ाकर 7.55 फीसदी हैं. नई दरें 15 जून से लागू हो चुकी हैं.
एचडीएफसी (HDFC Bank) : एचडीएफसी होम लोन की ब्याज 7.55% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं. एचडीएफसी 10 करोड़ रु. तक का लोन प्रदान करता है और इसकी भुगतान अवधि 30 साल तक होती है. पैसाबाजार डॉट कॉम के अनुसार नौकरीपेशा/गैर-नौकरीपेशा प्रोफेशनल के लिए बैंक 30 लाख तक का होम लोन महिलाओं को 7.65%-8.15% और अन्य को 7.70%-8.20% की दर से देते हैं.
एक्सिस बैंक (Axis Bank) : एक्सिस बैंक 5 करोड़ रु. तक का होम लोन देता है जिसकी अवधि 30 साल तक होती है. नौकरीपेशा आवेदकों के लिए फ्लोटिंग दर 7.60% – 7.95% प्रति वर्ष और फिक्स्ड दर 12.00% प्रति वर्ष है. गैर-नौकरीपेशा दर 7.70% – 8.05% प्रति वर्ष और फिक्स्ड दर 12.00% वार्षिक है. ज्यादा जानकारी के लिए आप इन बैंक में जाकर भी पूछ ताज कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- 23 राज्यों ने भरी हामी, जल्द हो जाएगा नया लेबर कोड लागू
Source : News Nation Bureau