दिवाली (Diwali 2018) पर शेयर बाजार (Stock Market) में मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhart Trading) होती है. इस दौरान लोग शेयर्स (Shares) में निवेश (Investment) करते हैं और लम्बे समय तक ऐसे शेयर को अपने पास रखते हैं. आमतौर पर अगर अच्छे शेयर में निवेश किया जाए तो यह काफी फायदा देता है. जानकारों की राय मानी जाए तो अगर एक ही अच्छा निवेश लम्बे समय के लिए कर दिया जाए तो आराम से करोड़पति (Millionaire) बना सकता है.
इस दिवाली पर कहां करें निवेश
देश की जानी मानी कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) में अगर निवेश किया जाए तो यह आराम से करोड़पति बनाने की क्षमता रखता है. देश और दुनिया की जानी मानी ब्रोकरेज कंपनियों ने इस शेयर के बारे में अपनी रिसर्च रिपाेर्ट जारी की है. इसके अनुसार यह शेयर एक साल में ही 40 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है.
ब्रोकरजे कंपनियों की राय
देश की सबसे बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में से एक लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के बारे में देश और दुनिया की बड़ी 14 ब्रोकरेज कंपनियों ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट जारी की है. इसमें से 7 ने लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को लक्ष्य बढ़ाया है. वहीं केवल दो कंपनियों ने अपना टार्गेट घटाया है. हालांकि 5 ने इसमें कोई बदलाव नहीं किया है. लेकिन यहां पर यह जानना काफी रोचक है कि लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) का 6 नवंबर 2018 को रेट जहां BSE में 1358.05 रुपए था वहीं NSE में 1363.85 रुपए था. लेकिन इन सभी ब्रोकरेज कंपनियों का टार्गेट इस रेट से काफी ज्यादा है. इसका मतलब है कि सभी कंपनियों को आने वाले समय में लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के रेट में आने वाले समय में बढ़ने की संभावना दिख रही है.
और पढ़ें : गिरावट में भी बेस्ट है Mutual Funds में निवेश, तैयार हो गया 20 लाख का फंड
टार्गेट बढ़ाने वाली सिफारिशें
-गोल्डमैन सैच 1600
-मोतीलाल आेसवाल 1570
-ICICI सिक्यूरिटीज 1687
-फिलिप्स सिक्यूरिटीज 1530
-IIFL 1588
-HSBC 1660
-मैक्वरी 1880
टार्गेट घटाने वाली सिफारिशें
-कोटक सिक्यूरिटीज 1530
-नौमूरा 1515
कोई बदलाव नहीं
-जैफ्रिरीज 1925
-एल्डवाइस 1850
-मार्गन स्टेनली 1786
-क्रेडिट स्विस 1700
-जेपी मार्गन 1570
और पढ़ें : Mutual funds: घर बैठे करें निवेश, तैयार हो जाएगा 1 करोड़ रुपए का फंड
कैसे बन सकते हैं करोड़पति
लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) ने पिछले 5 साल में CAGR रिटर्न 15.91 फीसदी का दिया है. इस रिटर्न को अगर आधार माना जाए और आज की तारीख में लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) में 1 लाख रुपए का निवेश किया जाए तो यह 31 साल में करीब 1 करोड़ रुपए हो जाएगा. वहीं अगर किसी ने 5 साल पहले लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसका निवेश दोगुना से ज्यादा होकर करीब 2.09 लाख रुपए हो गया होगा. बैंक और पोस्ट ऑफिस में पैसा को दोगुना होने में औसतन 8 साल से ज्यादा लगते हैं. लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) ने पैसा लगाने वालों का पैसा उससे भी जल्द डबल हो गया है.
बैंक FD बनाएगी 61 साल में करोड़पति
अगर किसी को लगता है कि शेयर बाजार में पैसा लगाना रिस्की है तो वह बैंक की FD में पैसा लगा सकता है. प्रमुख बैंकों में अभी अधिकतम 7.9 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. अगर इस ब्याज दर पर पैसा बैंक की FD में 1 लाख रुपए लगया जाए तो इसको एक करोड़ होने में करीब 61 साल लगेंगे.
प्रमुख बैंकों की ब्याज दरें
Axis Bank
1 साल: Axis बैंक में एक साल तक की एफडी पर 7.50 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है.
3-5 साल: 3 से 5 साल तक की एफडी पर 7.50 फीसदी सालाना ब्याज.
5-10 साल तक: 10 साल तक की एफडी पर बैंक 7 फीसदी ब्याज दे रहा है.
स्टेट बैंक आॅफ इंडिया (SBI)
1 साल: SBI में एक साल तक की एफडी पर 6.40 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है.
2 साल तक: 2 साल तक की एफडी पर SBI 6.7 फीसदी ब्याज दे रहा है.
5 साल तक: 5 साल तक की एफडी पर बैंक 6.8 फीसदी ग्ब्याज दे रहा है.
10 साल तक: 10 साल तक की एफडी पर बैंक 6.85 फीसदी ब्याज दे रहा है.
और पढ़ें : दिवाली पर ले रहे हैं घर या फ्लैट, जानें कौन से बैंक का home loan पड़ेगा सस्ता
HDFC Bank
1 साल: HDFC बैंक में एक साल तक की एफडी पर 7.80 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है.
3 साल तक: 2 साल तक की एफडी पर 7.90 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
5 साल तक: 5 साल तक की एफडी पर बैंक 7.75 फीसदी ब्याज दे रहा है.
10 साल तक: 10 साल तक की एफडी पर बैंक 7 फीसदी ब्याज दे रहा है.
Kotak Bank
1 साल: कोटक बैंक में एक साल तक की एफडी पर 7 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है.
3 साल तक: 2 साल तक की एफडी पर 7.25 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
5 साल तक: 5 साल तक की एफडी पर बैंक 7 फीसदी ब्याज दे रहा है.
10 साल तक: 10 साल तक की एफडी पर बैंक 6.5 फीसदी ब्याज दे रहा है.
और पढ़ें : Bank में जमा पूरा पैसा नहीं होता है सुरक्षित, जमा करने से पहले जानें नियम
ICICIC Bank
1 साल: ICICIC बैंक में एक साल तक की एफडी पर 7.60 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
3 साल तक: 2 साल तक की एफडी पर 7.70 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
5 साल तक: 5 साल तक की एफडी पर बैंक 7.60 फीसदी ब्याज दे रहा है.
10 साल तक: 10 साल तक की एफडी पर बैंक 7.25 फीसदी ब्याज दे रहा है
नोट : (बैंक FD के रेट बैंकों की साइट से ली गई हैं.)
Source : Vinay Kumar Mishra