मार्केट में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश के लिए कई विकल्प मौजूद हैं. ऐसे में निवेशकों के लिए कौन सा विकल्प सबसे ज्यादा फायदेमंद होगा. साथ ही निवेश के लिए किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए कि भविष्य में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो.
यह भी पढ़ें: Investment: टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड (ELSS) क्या है. इससे कैसे बचा सकते हैं टैक्स, जानिए पूरा गणित
म्यूचुअल फंड (MF) में निवेश के कई विकल्प मौजूद
- AMC के जरिए (एसेस्ट मैनेजमेंट कंपनी)
- म्यूचुअल फंड एजेंट के जरिए
- डीमैट अकाउंट के जरिए
- वेब पोर्टल के जरिए
- बैंक के जरिए
AMC से बगैर कमीशन दिए खरीद सकते हैं म्यूचुअल फंड
म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश के लिए वैसे तो कई विकल्प मौजूद हैं. AMC (एसेस्ट मैनेजमेंट कंपनी) यानि सीधे म्यूचुअल फंड कंपनी से फंड खरीदने पर कमीशन नहीं देना पड़ता है. मार्केट में मौजूद कई फंड्स ऑनलाइन निवेश की सुविधा भी दे रहे हैं. निवेशक AMC के ऑफिस जाकर भी निवेश कर सकते हैं. दूसरी बार उनकी वेबसाइट से निवेश कर सकते हैं. SIP के जरिए AMC में निवेश अच्छा विकल्प माना जाता है. वहीं म्यूचुअल फंड एसोसिएशन (AMFI) की वेबसाइट पर जाकर भी एजेंट्स खोज सकते हैं और उनके जरिए म्यूचुअल फंड की खरीदारी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Investment Mantra: 5 साल में इस Mutual Fund ने निवेशकों को दिया मोटा मुनाफा
एजेंट के जरिए खरीद पर देना पड़ता है टैक्स
- एजेंट्स के जरिए निवेश पुरानी परंपरा
- एक्सपर्ट एजेंट से संपर्क कर निवेश करें
- एजेंट को कोई एक्सट्रा कमीशन न दें
- एजेंट को म्यूचुअल फंड कंपनी से कमीशन के पैसे मिलते हैं
- अलग-अलग MF के बारे में बताते हैं एजेंट्स
- कुछ एजेंट के पास कई कंपनियों के लिंक
- ऐसे एजेंट्स लॉगिन भी कर सकते है
यह भी पढ़ें: Investment Mantra: निवेश के ये तरीके अपनाएंगे तो बन जाएंगे करोड़पति
डीमैट खाते के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश
- डीमैट खाते से भी MF में निवेश कर सकते हैं
- डीमैट खाता भी म्यूचुअल फंड में निवेश का अच्छा माध्यम
- डीमैट खाते से निवेश पर ब्रोकर को कमीशन देना होता है
- खाते से MF खरीदने, बेचने का काम एक जगह से संभव
- डीमैट खाते खुलवाने के लिए बाजार में कई ब्रोकर फर्म
यह भी पढ़ें: Investment Mantra: स्टूडेंट्स पॉकेटमनी से करें निवेश, हो जाएंगे बड़े काम
वेब पोर्टल के जरिए निवेश
- MF में निवेश करने वाले कई पोर्टल मार्केट में मौजूद
- निवेश के लिए इन पोर्टल पर खाता बनाना जरूरी
- पोर्टल सारी दस्तावेज आपके पास भेज देंगे
- इसके लिए निवेशक को कोई फीस नहीं देनी होती
- पोर्टल को AMC कमीशन देती हैं
- निवेश से पहले एडवाइज पढ़ना जरूरी
बैंक के जरिए भी कर सकते हैं निवेश
- कुछ बैंक म्यूचुअल फंड एजेंट होते हैं
- ऐसे बैंकों के जरिए भी निवेश संभव
- अगर बैंक का फंड हाउस से करार, तो निवेश करें
निवेशकों के लिए म्यूचुअल में निवेश के कई विकल्प इस रिपोर्ट में बताई गई. हालांकि जानकारों के मुताबिक म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए AMC (एसेस्ट मैनेजमेंट कंपनी) यानि सीधे म्यूचुअल फंड कंपनी से फंड की खरीद ज्यादा फायदेमंद जरिया है. इस तरीके से म्यूचुअल फंड की खरीदारी पर निवेशक कमीशन देने से बच जाते हैं.
यह भी पढ़ें: देर से शुरू की नौकरी, फिर भी रिटायरमेंट पर बन जाएंगे करोड़पति, बस करना होगा ये काम
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
Source : Dhirendra Kumar