5 हजार रुपये में खोल सकते हैं Post Office, होगी लाखों रुपये की कमाई

देश में इस वक्‍त करीब 1 लाख से ज्‍यादा पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) हैं, लेकिन पोस्‍टल विभाग पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) की पहुंच बढ़ाने के लिए इसकी फ्रैंचाइजी (Post Office Franchise) देता है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
5 हजार रुपये में खोल सकते हैं Post Office, होगी लाखों रुपये की कमाई

पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) - फाइल फोटो

Advertisment

देश में इस वक्‍त करीब 1 लाख से ज्‍यादा पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) हैं, लेकिन पोस्‍टल विभाग पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) की पहुंच बढ़ाने के लिए इसकी पोस्‍ट ऑफिस फ्रैंचाइजी (Post Office Franchise) देता है. देश में अभी भी लाखों ऐसे स्‍थान हैं, जहां पोस्‍ट आफिस (Post Office) की जरूरत है. अगर आप ऐसे स्‍थानों पर रहते हैं तो अपने घर में पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) खोल सकते हैं. इसके लिए पोस्‍टल विभाग को आवेदन देना होगा. इसके लिए न्‍यूनतम 5000 रुपए की सिक्‍योरिटी जमा करानी होती है.

यह भी पढ़ें: Post Office Senior Citizen Savings Scheme (SCSS): यहां पैसा लगाएं और FD से ज्यादा ब्याज पाएं

यहां पर मिलेंगे इन 5 सवालों के जवाब

  1. कैसे खोल सकते हैं घर में पोस्‍ट ऑफिस (How can open post office in home)
  2. कैसे मिलती है पोस्‍ट ऑफिस की फ्रैंचाइजी (How take post office Franchise)
  3. ऐसे करें पोस्‍ट ऑफिस की फ्रैंचाइजी के लिए आवेदन (Apply for post office Franchise)
  4. पोस्‍ट ऑफिस की फ्रैंचाइजी के कितना होता है फायदा (How much benefit the post office Franchise)
  5. पोस्‍ट ऑफिस की फ्रैंचाइजी में आने वाला खर्च (Cost of Post Office Franchise)

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) में निवेश से कैसे बचाएं टैक्स, समझें पूरा गणित

जानें कहां से मिलेगा पोस्‍ट ऑफिस फ्रैंचाइजी (Post Office Franchise) के लिए फार्म
https://www.indiapost.gov.in/VAS/DOP_PDFFiles/Franchise.pdf पर जाकर पोस्‍ट ऑफिस फ्रैंचाइजी (Post Office Franchise) को लेकर पूरी जानकारी ली जा सकती है.

कौन और कहां से ले सकता है पोस्‍ट ऑफिस की फ्रैंचाइजी
पोस्‍ट ऑफिस फ्रैंचाइजी (Post Office Franchise) कहां पर आसानी से मिल सकती है और कौन ले सकता है, यह जानना जरूरी है. इसके लिए 5 बातें ध्‍यान रखना जरूरी है.

  1. कोई भी व्यक्ति, इंस्‍टीट्यूशंस, ऑर्गेनाइजेशंस या अन्‍य एंटिटीज जैसे कॉर्नर शॉप, पान वाले, किराने वाले, स्‍टेशनरी शॉप, स्‍मॉल शॉपकीपर आदि पोस्‍ट ऑफिस फ्रैंचाइजी ले सकते हैं.
  2. इसके अलावा नई शुरू होने वाली शहरी टाउनशिप, स्‍पेशल इकोनॉमिक जोन, नए शुरू होने वाले इंडस्ट्रियल सेंटर, कॉलेज, पॉलिटेक्निक्‍स, यूनिवर्सिटीज, प्रोफेशनल कॉलेज आदि भी फ्रैंचाइजी (Post Office Franchise) लेकर काम शुरू कर सकते हैं.
  3. व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए.
  4. उसे कम से कम 8वीं पास होना चाहिए.
  5. किसी तरह के विवाद में नाम न जुड़ा हो.

यह भी पढ़ें: हर महीने निश्चित आय की गारंटी, जानें पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (POMIS) की Detail

सिक्‍योरिटी डिपॉजिट की जानकारी
पोस्‍ट ऑफिस फ्रैंचाइजी (Post Office Franchise) लेने के लिए न्‍यूनतम सिक्‍योरिटी डिपॉजिट 5000 रुपए है. यह फ्रैंचाइजी द्वारा एक दिन में किए जाने वाले कारोबार के संभावित अधिकतम स्‍तर पर आधारित है. बाद में यह एवरेज डेली रेवेन्‍यू के आधार पर बढ़ जाती है. सिक्‍योरिटी डिपॉजिट नेशनल सेविंग सार्टिफिकेट (NSC) के रूप में लिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Kisan Vikas Patra (KVP) : Post Office की पैसा दोगुना करने वाली बचत योजना

ऐसे होगी कमाई
पोस्‍ट ऑफिस फ्रैंचाइजी (Post Office Franchise) की कमाई उनके द्वारा दी जाने वाली पोस्‍टल सर्विसेज पर मिलने वाले कमीशन द्वारा होती है. यह कमीशन MOU में बताया जाता है.

यह भी पढ़ें: Post Office Monthly Income Scheme (POMIS) : हर माह बैंक FD से ज्‍यादा पाएं ब्‍याज

जानें कितना मिलता है कमीशन

  • रजिस्‍टर्ड आर्टिकल्‍स (registered articles) की बुकिंग पर 3 रुपए
  • स्‍पीड पोस्‍ट (Speed ​​Post) की बुकिंग पर 5 रुपए
  • 100 से 200 रुपए के मनी ऑर्डर (Money Order) की बुकिंग पर 3.50 रुपए, 200 रुपए से ज्‍यादा के मनी ऑर्डर (Money Order) पर 5 रुपए
  • हर माह रजिस्‍ट्री और स्‍पीड पोस्‍ट (Speed ​​Post) के 1000 से ज्‍यादा आर्टिकल्‍स की बुकिंग पर 20 फीसदी अतिरिक्‍त कमीशन
  • पोस्‍टेज स्‍टांप (postage stamps), पोस्‍टल स्‍टेशनरी (postal stationery) और मनी ऑर्डर (Money Order) फॉर्म की बिक्री पर सेल अमाउंट का 5 फीसदी
  • रेवेन्‍यू स्‍टांप (Revenue Stamp), सेंट्रल रिक्रूटमेंट फी स्‍टांप्‍स (Central Recruitment Fee Stamps) आदि की बिक्री समेत रिटेल सर्विसेज पर पोस्‍टल डिपार्टमेंट
  • (Postal Department) को हुई कमाई का 40 फीसदी

यह भी पढ़ें: Post Office Time Deposit Account (TD) : बैंक FD से ज्‍यादा ब्‍याज के साथ पाएं दोहरा फायदा

क्‍या क्‍या ग्राहकों को मिलेगा यहां पर

  1. स्‍टांप (Stamps) और स्‍टेशनरी (stationery)
  2. रजिस्‍टर्ड आर्टिकल्‍स, स्‍पीड पोस्‍ट (Speed ​​Post), मनी ऑर्डर (Money Order) की बुकिंग. हालांकि 100 रुपए से कम का मनी ऑर्डर (money order) नहीं होगा बुक
  3. पोस्‍टल लाइफ इंश्‍योरेंस (Postal Life Insurance) (PLI) के लिए एजेंट की तरह करेगा काम, साथ ही इससे जुड़ी आफ्टर सेल सर्विस जैसे प्रीमियम का कलेक्‍शन भी कराएगा उपलब्‍ध
  4. बिल/टैक्‍स/जुर्माने का कलेक्‍शन और पेमेंट जैसी रिटेल सर्विस
  5. ई-गवर्नेंस और सिटीजन सेंट्रिक सर्विस
  6. ऐसे प्रोडक्‍ट्स की मार्केटिंग, जिसके लिए डिपार्टमेंट ने कारपोरेट एजेंसी हायर की हुई हो या टाई-अप किया हुआ हो. साथ ही इससे जुड़ी सेवाएं.
  7. भविष्‍य में डिपार्टमेंट द्वारा पेश की जाने वाली सर्विस

यह भी पढ़ें: Post Office की 3 स्कीम पैसा कर देती हैं चार गुना, जानें तरीका

कैसे होता है फ्रैंचाइजी (Post Office Franchise) के लिए सिलेक्‍शन
पोस्‍ट ऑफिस फ्रैंचाइजी (Post Office Franchise) लेने वाले का चयन सबंधित डिविजनल हेड करता है. यह आवेदन मिलने के 14 दिनों के अंदर ASP /sDl की रिपोर्ट पर आधारित होता है. यह जान लेना जरूरी है कि पोस्‍ट ऑफिस फ्रैंचाइजी (Post Office Franchise) खोलने की अनुमति ऐसी ग्राम पंचायतों में नहीं मिलती है, जहां पंचायत संचार सेवा योजना स्‍कीम के तहत पंचायत संचार सेवा केन्‍द्र मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें: Kisan Vikas Patra (KVP) : Post Office की पैसा दोगुना करने वाली गारंटीड स्कीम

मिलती है ट्रेनिंग और अवॉर्ड
जिनका सेलेक्शन फ्रैंचाइजी के लिए हो जाएगा, उन्‍हें पोस्टल डिपार्टमेंट (postal department) की तरफ से ट्रेनिंग भी मिलेगी. ट्रेनिंग इलाके के सब-डिविजनल इंसपेक्टर द्वारा दी जाएगी. इसके अलावा जो फ्रैंचाइजी प्‍वॉइंट ऑफ सेल्स सॉफ्टवेयर का यूज करेंगे, उन्हें बार कोड स्टिकर भी मिलेगा. अच्‍छा परफॉर्म करने वाली पोस्‍ट ऑफिस फ्रैंचाइजी (Post Office Franchise) आउटलेट को अवॉर्ड भी दिया जाएगा. सालाना अवॉर्ड के लिए संबंधित सर्किल हेड प्रावधान बनाएंगे.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) में निवेश से कैसे बचाएं टैक्स, समझें पूरा गणित

फ्रैंचाइजी जारी रहने का यह है क्राइटेरिया
पोस्‍ट ऑफिस फ्रैंचाइजी (Post Office Franchise) मेट्रो शहरों से लेकर गांव तक में खोली जा सकती है. पोस्‍ट ऑफिस फ्रैंचाइजी (Post Office Franchise) के लिए हर माह 50,000 रुपए का मिनिमम रेवेन्‍यू जनरेशन अनिवार्य है, साथ ही इसका निकट के अन्‍य पोस्‍ट ऑफिस पर निगेटिव इंपैक्‍ट नहीं पड़ना चाहिए. यह रेवेन्‍यू सर्विसेज की रेंज, लोकेशन, संभावित रेवेन्‍यू इन्‍वेस्‍टमेंट, लागत आदि पर निर्भर करेगा. फ्रैंचाइजी को आगे भी जारी रखने का फैसला रिव्‍यू के आधार पर होता है.

यह भी पढ़ें: Post Office की 3 स्कीम पैसा कर देती हैं चार गुना, जानें तरीका

डिपार्टमेंट द्वारा पहला रिव्‍यू फ्रैंचाइजी खुलने के 6 महीने बाद किया जाता है और इसके आगे जारी रहने का फैसला अगले 6 महीनों बाद यानी पूरे एक साल बाद होता है. इसके अलावा हर माह भी पोस्‍ट ऑफिस फ्रैंचाइजी (Post Office Franchise) का जायजा लिया जाता है.

latest-news business news in hindi post office Post office franchise postal department headlines Speed Post Money Order Postal Life Insurance Revenue Stamp
Advertisment
Advertisment
Advertisment