Advertisment

Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana-ABVKY: कोरोना काल में चली गई नौकरी, कोई बात नहीं, मोदी सरकार की इस योजना में मिलेगी सैलरी

Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana-ABVKY: श्रम मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 महामारी और इसकी रोकथाम के लिये लगाये गये लॉकडाउन के कारण अपना रोजगार गंवाने वालों का बेरोजगारी राहत भत्ता भी बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने का फैसला किया गया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana-ABVKY

Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana-ABVKY( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Coronavirus (Covid-19): कोविड-19 (Coronavirus Epidemic) संकट की वजह से अपना रोजगार गंवाने वाले कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employees State Insurance Corporation-ESIC) से जुड़े अंशधारक अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना (Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana-ABVKY) के तहत अपने वेतन का 50 प्रतिशत तक बेरोजगारी राहत पाने के लिये दावा कर सकते हैं. श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ईएसआईसी ने बेरोजगार हुए अपने सदस्यों को हाल में विस्तारित अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के अंतर्गत आवेदन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें: बुढ़ापे का सहारा है सरकार की रिवर्स मॉर्गेज लोन स्कीम, जानिए इसके बारे में सबकुछ

ईएसआईसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन किया जा सकता है दावा
अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के तहत उन सदस्यों को राहत का भुगतान किया जाएगा जिनकी नौकरी कोविड-19 संकट के कारण गयी है. इसमें कहा गया है कि ये दावे ईएसआईसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन किये जा सकते हैं. साथ ही दावों के संबंध में हलफनामा, आधार कार्ड (Aadhaar Card) की फोटोकॉपी और बैंक खाता विवरण ईएसआईसी के शाखा कार्यालय पर डाक द्वारा या स्वयं जाकर जमा किए जा सकते हैं. बयान के अनुसार श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार की अध्यक्षता में ईएसआईसी ने अटल बीमित कल्याण योजना का 1 जुलाई 2020 से 30 जून 2021 यानी 1 वर्ष के लिए और विस्तार करने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें: EPF अकाउंट होल्डर की दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर परिवार को मिलेंगे 7 लाख रुपये

बेरोजगारी राहत भत्ता बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने का फैसला
मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 महामारी और इसकी रोकथाम के लिये लगाये गये लॉकडाउन के कारण अपना रोजगार गंवाने वालों का बेरोजगारी राहत भत्ता भी बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने का फैसला किया गया है, जो पहले 25 प्रतिशत था. मौजूदा दिशानिर्देश के तहत बेरोजगारी लाभ के लिये दावा नियोक्ता के माध्यम से करने की जरूरत होती थी। गंगवार के अनुसार कामगारों को बड़ी राहत देते हुए फैसला किया गया है कि बेरोजगारी लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन रोजगार या नौकरी गंवाने वाले श्रमिक चिन्हित ईएसआईसी शाखा कार्यालयों पर सीधे जमा करा सकते हैं. राहत की बढ़ी हुई दर और दावों के लिए आवेदन संबंधी सुविधा का लाभ 24 मार्च 2020 से 31 दिसम्बर 2020 के बीच जारी रहेगा. इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई है. राहत राशि का भुगतान सीधे कामगारों के बैंक खातों में भेजा जाएगा. श्रम मंत्री ने ईएसआईसी के प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि वर्तमान में यह निगम 3.49 करोड़ परिवारों को विभिन्न लाभ एव सेवायें उपलब्ध कराता है.

यह भी पढ़ें: नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, तय हो गया EPF पर मिलने वाला ब्याज

कैसे कराया जा सकता है रजिस्ट्रेशन
2 साल से अधिक की नौकरी पूरी करने वाले कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा. इस योजना का फायदा उठाने के लिए आधार नंबर और बैंक अकाउंट का डेटा बेस जुड़ा होना बेहद जरूरी है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए कर्मचारियों को ESIC की वेबसाइट पर जाकर अटल बीमित व्‍यक्ति कल्‍याण योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

यह भी पढ़ें: ज्वैलरी बेचने जा रहे हैं तो जान लीजिए ये गणित, नहीं तो लग सकता है चूना

https://www.esic.nic.in/attachments/circularfile/93e904d2e3084d65fdf7793e9098d125.pdf लिंक पर जाकर पूरी जानकारी हासिल की जा सकती है. स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) लेने वाला कर्मचारी, गलत आचरण की वजह से निकाले गए कर्मचारी या जिन कर्मचारियों के ऊपर आपराधिक मुकदमा है उन्हें अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा. (इनपुट भाषा)

epfo Aadhaar card unemployment allowance ईपीएफओ ESIC Scheme ABVKY अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना ESI Scheme ESI Corporation Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana ईएसआईसी स्कीम ईएसआई स्कीम ईएसआई कॉर्पोरेशन
Advertisment
Advertisment
Advertisment