Advertisment

म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में किन तरीकों से कर सकते हैं निवेश, समझें यहां

AMC (एसेस्‍ट मैनेजमेंट कंपनी) यानि सीधे म्यूचुअल फंड कंपनी से फंड खरीदने पर कमीशन नहीं देना पड़ता है. मार्केट में मौजूद कई फंड्स ऑनलाइन निवेश की सुविधा भी दे रहे हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में किन तरीकों से कर सकते हैं निवेश, समझें यहां

म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश के विकल्प

Advertisment

मार्केट में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश के लिए कई विकल्प मौजूद हैं. ऐसे में निवेशकों के लिए कौन सा विकल्प सबसे ज्यादा फायदेमंद होगा. साथ ही निवेश के लिए किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए कि भविष्य में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो.

यह भी पढ़ें: Mutual Funds: रोजाना सिर्फ 35 रुपये की सेविंग कर बन सकते हैं Crorepati, जानें कैसे

म्यूचुअल फंड (MF) में निवेश के कई विकल्प हैं मौजूद

  • AMC के जरिए (एसेस्‍ट मैनेजमेंट कंपनी) म्यूचुअल फंड में कर सकते हैं निवेश
  • म्‍यूचुअल फंड एजेंट के जरिए भी निवेश का ऑप्शन
  • डीमैट अकाउंट, वेब पोर्टल और बैंक के जरिए भी कर सकते हैं निवेश

यह भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में करने जा रहे हैं निवेश तो इन गलतियों से रहें दूर

AMC से बगैर कमीशन दिए खरीद सकते हैं म्यूचुअल फंड
म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश के लिए वैसे तो कई विकल्प मौजूद हैं. AMC (एसेस्‍ट मैनेजमेंट कंपनी) यानि सीधे म्यूचुअल फंड कंपनी से फंड खरीदने पर कमीशन नहीं देना पड़ता है. मार्केट में मौजूद कई फंड्स ऑनलाइन निवेश की सुविधा भी दे रहे हैं. निवेशक AMC के ऑफिस जाकर भी निवेश कर सकते हैं. दूसरी बार उनकी वेबसाइट से निवेश कर सकते हैं. SIP के जरिए AMC में निवेश अच्छा विकल्प माना जाता है. वहीं म्यूचुअल फंड एसोसिएशन (AMFI) की वेबसाइट पर जाकर भी एजेंट्स खोज सकते हैं और उनके जरिए म्यूचुअल फंड की खरीदारी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Investment: लिक्विड फंड (Liquid Fund) का क्या है फंडा, जानिए पूरा गणित

एजेंट के जरिए खरीद पर देना पड़ता है टैक्स

  • एजेंट्स के जरिए निवेश पुरानी परंपरा
  • एक्सपर्ट एजेंट से संपर्क कर निवेश करें
  • एजेंट को कोई एक्‍सट्रा कमीशन न दें
  • एजेंट को म्यूचुअल फंड कंपनी से कमीशन के पैसे मिलते हैं
  • अलग-अलग MF के बारे में बताते हैं एजेंट्स
  • कुछ एजेंट के पास कई कंपनियों के लिंक
  • ऐसे एजेंट्स लॉगिन भी कर सकते है

यह भी पढ़ें: Debt Mutual Fund: इनवेस्टमेंट का सबसे सुरक्षित तरीका, क्या है खासियत जानें

डीमैट खाते के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश

  • डीमैट खाते से भी MF में निवेश कर सकते हैं
  • डीमैट खाता भी म्यूचुअल फंड में निवेश का अच्छा माध्यम
  • डीमैट खाते से निवेश पर ब्रोकर को कमीशन देना होता है
  • खाते से MF खरीदने, बेचने का काम एक जगह से संभव
  • डीमैट खाते खुलवाने के लिए बाजार में कई ब्रोकर फर्म

यह भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) इनवेस्टमेंट को आधार कार्ड से कैसे करें लिंक, जानें तरीका

वेब पोर्टल के जरिए निवेश

  • MF में निवेश करने वाले कई पोर्टल मार्केट में मौजूद
  • निवेश के लिए इन पोर्टल पर खाता बनाना जरूरी
  • पोर्टल सारी दस्तावेज आपके पास भेज देंगे
  • इसके लिए निवेशक को कोई फीस नहीं देनी होती
  • पोर्टल को AMC कमीशन देती हैं
  • निवेश से पहले एडवाइज पढ़ना जरूरी

यह भी पढ़ें: Investment Mantra: 5 साल में इस Mutual Fund ने निवेशकों को दिया मोटा मुनाफा

बैंक के जरिए भी कर सकते हैं निवेश

  • कुछ बैंक म्‍यूचुअल फंड एजेंट होते हैं
  • ऐसे बैंकों के जरिए भी निवेश संभव
  • अगर बैंक का फंड हाउस से करार, तो निवेश करें

यह भी पढ़ें: Investment Mantra: निवेश के ये तरीके अपनाएंगे तो बन जाएंगे करोड़पति

निवेशकों के लिए म्यूचुअल में निवेश के कई विकल्प इस रिपोर्ट में बताई गई. हालांकि जानकारों के मुताबिक म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए AMC (एसेस्‍ट मैनेजमेंट कंपनी) यानि सीधे म्यूचुअल फंड कंपनी से फंड की खरीद ज्यादा फायदेमंद जरिया है. इस तरीके से म्यूचुअल फंड की खरीदारी पर निवेशक कमीशन देने से बच जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Post Office Senior Citizen Savings Scheme (SCSS): यहां पैसा लगाएं और FD से ज्यादा ब्याज पाएं

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

HIGHLIGHTS

  • मार्केट में म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए कई विकल्प मौजूद
  • AMC और म्‍यूचुअल फंड एजेंट के जरिए कर सकते हैं निवेश
  • डीमैट अकाउंट, वेब पोर्टल और बैंक के जरिए भी कर सकते हैं निवेश
latest-news business news in hindi Bank Mutual Fund Investment demat MF AMC AMFI MF Investment Investment Option Investment Funda Web Portal
Advertisment
Advertisment