म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) इनवेस्टमेंट को आधार कार्ड से कैसे करें लिंक, जानें तरीका

CAMS वेबसाइट पर जाकर आप मार्केट में मौजूद सभी म्यूचुअल फंड कंपनी के साथ आधार linking स्टेटस चेक कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड कंपनी को कॉल या ई-मेल करके भी पता कर सकते हैं

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) इनवेस्टमेंट को आधार कार्ड से कैसे करें लिंक, जानें तरीका

फाइल फोटो

Advertisment

आपने अबतक आधार नंबर को म्यूचुअल फंड इनवेस्टमेंट (Mutual Fund) से नहीं जोड़ा है तो यह खबर आपके लिए ही है. आपको इस रिपोर्ट के जरिए आधार नंबर को म्यूचुअल फंड इनवेस्टमेंट (Investment) से जोड़ने का तरीका बताने जा रहे हैं. मान लीजिए कि आपने आधार से म्यूचुअल फंड (MF) को लिंक कर दिया, लेकिन अब आप कैसे पता कर पाएंगे कि लिंकिंग हुई या नहीं.

यह भी पढ़ें: बटन मशरूम (Button Mushroom) की खेती करके कमा सकते हैं लाखों रुपये, ये है तरीका

बता दें कि लिंकिंग के बाद आपकी जानकारी आधार के डेटाबेस (Database) से निकाली जाती है. उसके बाद म्यूचुअल फंड फोलियो से आपकी जानकारी मिलायी जाती है. नाम, जन्मतिथि, पता आदि सही होने पर आधार म्यूचुअल फंड से लिंक हो जाता है. लिंकिंग के बाद आपके पास कन्फर्मेशन ई-मेल आएगी. लिंकिग नहीं होने पर आपके पास रिजेक्शन की ई-मेल आ जाता है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने बताए मशरूम की खेती के ये नए गुर, जानिए कैसे मिलेगा फायदा

आधार लिंक होने पर पता करने के तरीके

  • म्यूचुअल फंड कंपनी को कॉल या ई-मेल करके पता कर सकते हैं
  • आपको हर म्यूचुअल फंड कंपनी को कॉल करके पता करना होगा
  • CAMS की वेबसाइट पर जाकर भी पता कर सकते हैं
  • Karvy की वेबसाइट पर जाकर भी कर सकते हैं जानकारी

UP Board क्लास 10 और 12 के रिजल्ट सबसे पहले चेक करने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here
https://www.newsstate.com/board-results/up-board-result-article-81962.html

Board Result 2019 के लिए यहां क्लिक करें- Click Here
https://www.newsstate.com/board-results

Source : News Nation Bureau

Mutual Fund Investment Aadhaar Link MF
Advertisment
Advertisment
Advertisment