Coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन है. इस समय बहुत से सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारी घरों से भी काम कर रहे हैं. जानकारों का कहना है कि वायरस के हमले की वजह से दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं के ऊपर काफी खराब असर पड़ने वाला है. भारत में इसकी वजह से निजी क्षेत्र में नौकरियों के ऊपर खतरा मंडरा रहा है साथ ही सैलरी में कटौती भी होने की आशंका बनी हुई है. ऐसे में लोगों के लिए यह बेहद जरूरी हो गया है कि सीमित आय से बचत (Saving) करने के तरीके को अपनाएं.
यह भी पढ़ें: Covid-19: अभी शुरू कर दें इन टॉप 10 म्यूचुअल फंड्स में निवेश, भविष्य में मिल सकता है बंपर रिटर्न
नौकरी के शुरुआती दौर से शुरू करें निवेश
सीमित इनकम (Limited Income) के बावजूद पैसे को बचाने की कला सीखी जा सकती है. दरअसल, एक सटीक प्लानिंग और निवेश (Investment) के जरिए आप इस उद्देश्य को हासिल कर सकते हैं. जानकारों का कहना है कि शुरुआती दौर में ही निवेश की सही रणनीति को अपनाकर पैसे की बचत कर सकते हैं. आय कितनी भी हो लेकिन उसी समय से बचत (Saving) की आदत को अपने जीवन में अपना लेना चाहिए.
यह भी पढ़ें: आरोग्य संजीवनी पॉलिसी (Arogya Sanjeevani Policy) में कवर होगा कोरोना वायरस का इलाज
पैसे बचाने के बेहतरीन उपाय
- छोटी उम्र से बचत की आदत डालने की कोशिश करें
- छोटे बच्चों में फाइनेंशियल एजुकेशन को बढ़ावा देना चाहिए
- कमाई के पैसे को पहले निवेश करना चाहिए, फिर बचे पैसे खर्च करें
- पूरे महीने और सालभर के खर्चों का बजट बनाकर रखना चाहिए
- परिवार के साथ मिलकर खरीदारी की लिस्ट बनाएं
- बनाई गई लिस्ट से बाहर खरीदारी करने से परहेज करें
- ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए पैसे की बचत की जा सकती है
- निवेश और खर्च का पूरा हिसाब रखना चाहिए
- दिखावे और फिजूल के खर्च से बचने का प्रयास करें
- निवेश लक्ष्य और निवेश की अवधि तय करने के बाद करना चाहिए
- लोन को जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए
- लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस जरूर रखना चाहिए
- जरूरत से ज्यादा जोखिम वाले एसेट में पैसा नहीं लगाना चाहिए
- हर महीने यानी सिस्टमैटिक निवेश की आदत डालना चाहिए
यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के खाताधारकों को मोदी सरकार ने दी ये बड़ी राहत, जानें क्या
बच्चों में भी बचत की आदत डालें
बता दें कि पैसे बचाने के लिए घर के किसी एक सदस्य की जिम्मेदारी नहीं होती, इसके लिए घर के सभी सदस्यों को सहयोग करना चाहिए. सभी माता पिता को चाहिए के वे अपने बच्चों में बचत की आदत को अपनाने की पहल शुरू करें. जानकारों का कहना है कि अगर बच्चे शुरू से बचत को लेकर अनुशासित रहेंगे तो बड़े होने पर उनकी जीवन आर्थिक रूप से काफी खुशहाल रहेगा. आइए उन शानदार टिप्स की बात करते हैं जिसके जरिए आप पैसा बचा सकते हैं.