मौजूदा समय में शॉपिंग के लिए क्रेडिट कार्ड (Credit Card) उतना ही जरूरी है जितना की डेबिट कार्ड. डेबिट कार्ड में जहां पैसा आपके अकाउंट से कटता है. वहीं क्रेडिट कार्ड के जरिए उधार पर खरीदारी की जा सकती है. क्रेडिट कार्ड को प्लास्टिक मनी भी कहा जाता है. क्रेडिट कार्ड के जरिए जरूरत के वक्त पैसा भी निकाल सकते हैं. क्रेडिट कार्ड की सालाना ब्याज दर (Annual Percentage Rate) 42 फीसदी तक हो सकती है.
यह भी पढ़ें: SBI, HDFC Bank और ICICI Bank कितना दे रहे हैं FD पर ब्याज, जानें यहां
क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल का सही तरीका
ग्राहकों को सोचसमझकर सही क्रेडिट कार्ड का चुनाव करना चाहिए. इसके अलावा क्रेडिट लिमिट का हमेशा ख्याल रखना चाहिए. खर्च की गई रकम का पूरा ब्यौरा और क्रेडिट कार्ड से खर्च पर नियंत्रण रखना बेहद जरूरी है. इसके अलावा सोच समझकर कार्ड से खर्च करें. समय पर कार्ड का बिल चुकाना चाहिए और मिनिमम पेमेंट पर सेटेलमेंट नहीं करना चाहिए. ग्राहकों को कार्ड के डीटेल्स हमेशा संभाल कर रखने चाहिए और ज्वाइनिंग, रेन्यूवल फीस का भी ख्याल रखना चाहिए. कार्ड का इस्तेमाल फिजूलखर्ची के लिए बिल्कुल नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) को लेकर किया ये बड़ा फैसला, 42 करोड़ ग्राहकों पर होगा असर
जानकार क्रेडिट कार्ड से कैश नहीं निकालने की सलाह देते हैं क्योंकि इसपर ब्याज दरें बहुत ज्यादा हैं. हमेशा इमरजेंसी में ही कार्ड से कैश निकालने की सलाह दी जाती है. क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर फीस लगती है. वहीं कैश निकालने पर ब्याज पैसे निकालने के दिन से लागू होता है. ग्राहकों को बकाया सारी रकम एक साथ चुकाने की कोशिश करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Wipro चेयरमैन अजीम प्रेमजी आज होंगे रिटायर, बेटे रिशद प्रेमजी को बनाया उत्तराधिकारी
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल की सावधानियां
- जरूरी हो तभी क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करें
- समय पर बिल का भुगतान करें
- हर महीने कार्ड का स्टेटमेंट जरूर देखें
- प्रोमोशनल ऑफर्स का सोच-समझ कर इस्तेमाल करें
- इस्तेमाल से पहले नियम-शर्तें अच्छे से समझ लें
- क्रेडिट स्कोर सुधारने के लिए इस्तेमाल न करें
- इस्तेमाल से पहले बजट बनाएं, उस पर बने रहें
यह भी पढ़ें: वीजी सिद्धार्थ के लापता होने के बाद कैफे कॉफी डे (CCD) का शेयर 20 फीसदी लुढ़का
कर्ज के जाल से कैसे निकलें?
- जब जरूरी हो तभी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें
- हर महीने अपने बिल का भुगतान समय पर करें
- एक बार में पूरी रकम का भुगतान करें
- एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने से बचें
- बचत करना शुरू करें
यह भी पढ़ें: Cafe Coffee Day: 5 लाख रुपये से 4 हजार करोड़ की कंपनी कैसे बनती है वीजी सिद्धार्थ ने कर दिखाया
क्या बच्चों को देना चाहिए क्रेडिट कार्ड?
- पत्नी, बच्चों को भी दे सकते हैं क्रेडिट कार्ड
- माता-पिता को भी दे सकते हैं क्रेडिट कार्ड
- कार्ड देने के अपने फायदे और नुकसान
- समझदारी से इस्तेमाल करने पर लाभकारी
- ऐसे कार्ड को ऐड-ऑन कार्ड कहा जाता है
यह भी पढ़ें: प्रॉविडेंट फंड (PF) नंबर भूल गए हैं तो कोई बात नहीं, इन तरीकों से कर सकते हैं पता
एड-ऑन कार्ड को लेकर सावधानी बरतनी जरूरी
- एड-ऑन कार्ड का लाभ बैंकों पर निर्भर करता है
- एड-ऑन कार्ड के नियमों को पहले समझना जरूरी
- कई बैंक्स देते हैं एड-ऑन कार्ड की सुविधा
- बैंक की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं आवेदन
यह भी पढ़ें: जानें कैसे एक स्कूल टीचर ने खड़ी कर दी हजारों करोड़ की कंपनी
क्रेडिट कार्ड के फायदे
कार्ड इस्तेमाल पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते हैं. ग्राहकों को कई जगह छूट का भी लाभ मिल सकता है. इसके अलावा रिवॉर्ड प्वाइंट्स को रीडीम भी किया जा सकता है. इमरजेंसी के दौरान कार्ड लेना लाभकारी साबित हो सकता है.