पोस्ट ऑफिस (Post Office) बैंकिंग सेवाएं भी देता है, और अब उसने इंटरनेट बैंकिंग (INTERNET BANKING) भी शुरू कर दी है. पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक (POSB) की इंटरनेट बैंकिंग (INTERNET BANKING) की सुविधा का फायदा कोई भी ग्राहक ले सकता है. इस सुविधा से आप पीपीएफ (PPF), आरडी (RD) और अन्य बैंकिंग काम निपटा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस (Post Office) की वेबसाइट पर इसके लिए जाना होगा. पोस्ट ऑफिस ( POST OFFICE ) में बचत खाता (SAVING ACCOUNT) रखने वाला कोई भी व्यक्ति इंटरनेट बैंकिंग सेवा का फायदा https://ebanking.indiapost.gov.in/ पर जाकर उठा सकता है. पोस्ट ऑफिस (Post Office) की वेबसाइट (indiapost.gov.in) के मुताबिक जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस (Post Office) की इंटरनेट बैंकिंग (INTERNET BANKING) का सेवा का कैसे फायदा लिया जा सकता है.
और पढ़े : Bank से ज्यादा सुरक्षित होता है Post Office में जमा पैसा, जान लें नियम
ऐसे मिलेगी इंटरनेट बैंकिंग (INTERNET BANKING)
- सबसे पहले नजदीकी शाखा से संपर्क करें और प्री-प्रिंटेड एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
- इसके बाद जरूरी दस्तावेजों के साथ इस फॉर्म को जमा कराएं.
- एक बार रिक्वेस्ट के सफलतापूर्वक प्रोसेस होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस अलर्ट आएगा.
- अब आप एसएमएस (SMS) में दिए यूआरएल (URL) के माध्यम से इंडिया पोस्ट (Post Office) के इंटरनेट बैंकिंग (INTERNET BANKING) पेज पर जाएं.
- यह आपको https://ebanking.indiapost.gov.in पर ले जाएगा.
और पढ़े : Post Office : बदल गईं ब्याज दरें, अब 6 माह पहले डबल होगा पैसा, जानें नई ब्याज दरें
इन 5 बातों का रखें ध्यान
1. वेलिड एवं एक्टिव सिंगल या जॉइंट अकाउंट होना चाहिए
2. पोस्ट ऑफिस ( POST OFFICE ) बचत खाता (SAVING ACCOUNT) की केवाईसी (KYC) होना चाहिए, अगर नहीं है तो करा लें.
3. एक्टिव एटीएम (ATM)/डेबिट कार्ड (Debit Card) होना चाहिए.
4. मोबाइल नंबर ( MOBILE Number ) और ई-मेल आईडी (ID) पोस्ट ऑफिस ( POST OFFICE ) बचत खाता (SAVING ACCOUNT) में रजिस्टर्ड होना चाहिए
5. पैन नंबर (PAN Number) भी पोस्ट ऑफिस ( POST OFFICE ) बचत खाता (SAVING ACCOUNT) में रजिस्टर्ड होना चाहिए
और पढ़ें : Kisan Vikas Patra (KVP) : Post Office की पैसा दोगुना करने वाली बचत योजना
कई काम कर सकते हैं पोस्ट ऑफिस (Post Office) इंटरनेट बैंकिंग (INTERNET BANKING) से
पोस्ट ऑफिस (Post Office) इंटरनेट बैंकिंग (INTERNET BANKING) से दूसरे पीओएसबी अकाउंट ( POSB account ) में फंड ट्रांसफर ( fund transfer ) कर सकते हैं. अपने सेविंग्स बैंक अकाउंट से अपने आरडी अकाउंट और पीपीएफ अकाउंट में पैसे जमा कर सकते हैं. इसके अलावा, आरडी अकाउंट और टर्म डिपॉजिट अकाउंट खोल और बंद कर सकते हैं. आप अपने पीपीएफ अकाउंट ( PPF account ) से पैसे की निकासी भी कर सकते हैं.
और पढ़ें : घर में खोल सकते हैं Post Office, केवल 5000 रुपए लगती है सिक्योरिटी
अगर कोई दिक्कत हो तो यहां करें संपर्क
अगर आपके पोस्ट ऑफिस (Post Office) की इंटरनेट बैंकिंग (INTERNET BANKING) के इस्तेमाल में कोई दिक्कत आए तो टोल फ्री नंबर 1800-425-2440 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा dopebanking@indiapost.gov.in पर मेल लिख कर भी मदद ले सकते हैं. यह दोनों सुविधाएं पोस्ट ऑफिस की तरफ दी गई हैं.
Source : News Nation Bureau