Advertisment

दूर हो जाएगी बच्‍चे की नौकरी की टेंशन, 2 हजार रुपए का ये है फॉर्म्‍यूला

निवेश प्‍लानिंग (Investment Planning) से आपका बच्‍चा नौकरी मिलने के पहले ही करोड़पति (child become crorepati) हो जाएगा और उसकी हर माह लाख रुपए तक की आमदनी (child become crorepati) होने लगेगी.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
दूर हो जाएगी बच्‍चे की नौकरी की टेंशन, 2 हजार रुपए का ये है फॉर्म्‍यूला

Best Child investment plan

Advertisment

हर परिवार में बच्‍चे के कॅरियर को लेकर चिंता बनी रहती है. पहली चिंता होती है कि बड़ा होने पर उसे नौकरी मिलेगी या नहीं. दूसरी चिंता होती है कि उसका मनपंसद कॅरियर (child career) बनेगा या नहीं. लेकिन अगर बच्‍चे (child) के जन्‍म के समय से ही निवेश (Investment) की प्‍लानिंग (Investment Planning) कर लें तो इन दोनों चिंता से बचा जा सकता है. इस इनवेस्‍टमेंट प्ला‍निंग (Investment Planning) से बच्‍चा जब नौकरी (Job) की उम्र में होगा तो उसके पास इतना पैसा होगा कि उसे मजबूरी में कुछ नहीं करना होगा. अगर मनपंसद नौकरी (Job) मिली तो ठीक, नहीं तो अपनी पसंद का कॅरियर (child career) आसानी से बना सकेगा. इस तरह की निवेश प्‍लानिंग (Investment Planning) से आपका बच्‍चा नौकरी मिलने के पहले ही करोड़पति (child become crorepati) हो जाएगा और उसकी हर माह लाख रुपए तक की आमदनी (child become crorepati) होने लगेगी.

इन सवालों का यहां मिलेगा जवाब
1. बच्‍चे के नाम कैसे करें इन्‍वेस्‍टमेंट (How to invest in the name a child)
2. बच्‍चा कैस हो जाएगा करोड़पति (How Child will be millionaires)
3. कैसे दूर हो बच्‍चे की नौकरी की चिंता (How to get out of child job tension)
4. आसान है बच्‍चे के नाम निवेश करना (How to invest child names)
5. थोड़े निवेश से बच्‍चा बन सकता है करोड़पति (children become Crorepati with small investment)

बच्‍चे के जन्‍म से ही शुरू करें निवेश की प्‍लानिंग (Investment Planning)
इस तरह की प्‍लानिंग (Investment Planning) शुरू करने का सबसे अच्‍छा समय होता है कि बच्‍चे के जन्‍म पर ही निवेश शुरू कर दिया जाए. अगर बच्‍चे के जन्‍म के समय से ही यह निवेश शुरू किया जाए तो 25 साल में उसके पास करीब 1.5 करोड़ रुपए हो जाएगा. इस पैसे को बैंक (Bank) में जमा किया जा सकता है या कहीं अच्‍छी जगह निवेश (Investment Planning) किया जा सकता है जिससे बच्‍चे को हर माह 70 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक जिन्‍दगी भर मिलता रह सकता है. ऐसी प्‍लानिंग (Investment Planning) दो तरह से हो सकती है.

और पढ़ें : ऐसे शुरू करें बच्‍चे के नाम निवेश, बन जाएगा करोड़पति

दो हजार रुपए महीने के निवेश की प्‍लानिंग (Investment Planning)
इस प्‍लानिंग के तहत आप बच्‍चे के जन्म से ही 2 हजार रुपए महीने का निवेश (Investment Planning) शुरू करें. इस निवेश को शुरू करने के बाद इसमें हर साल 15 फीसदी की बढ़ोत्‍तरी करते जाएं. अगर ऐसा 25 साल तक करते रहेंगे, तो करीब 1.5 करोड़ रुपए का फंड तैयार हो जाएगा.

प्‍लानिंग (Investment Planning) पर एक नजर
2 हजार रुपए महीने से शुरू करें निवेश
-15% की इसमें करें हर साल बढ़ोत्‍तरी
-25 साल तक म्‍युचुअल फंड (MF) में करते रहें यह निवेश
-12 फीसदी मिले इस पर रिटर्न
-1.45 करोड़ रुपए का तैयार हो जाएगा फंड

नोट : 15 फीसदी बढ़ोत्‍तरी का मतलब. पहले साल 2 हजार रुपए का निवेश अगले साल कर दें 2300 रुपए का. इसी तरह आगे इसे बढ़ाते रहें.

और पढ़े : ये हैं बिना Loan के Car लेने का तरीका, 2 लाख रुपए पड़ेगी सस्‍ती

1.45 करोड़ रुपए के फंड से ऐसे पाएं बैंक से मंथली इनकम
-बैंक FD पर अगर मिले औसतन 6 फीसदी ब्‍याज
-8.7 लाख रुपए मिलेगा हर साल ब्‍याज
-72.50 हजार रुपए महीने की होने लगेगी इनकम
-यह पैसा जिदंगी भर मिलेगा, नहीं रहेगी कोई चिंता

1.45 करोड़ रुपए के फंड से ऐसे पाएं MF से मंथली इनकम
MF में अगर मिले 10 फीसदी का डिविडेंट
14.5 लाख रुपए मिलेगा औसतन हर साल
1.20 लाख रुपए मिलेगा औसतन हर माह

दूसरी तरह से भी कर सकते हैं प्‍लानिंग
अगर आप वित्‍तीय रूप से थोड़ा ज्‍यादा सक्षम हैं तो 7500 रुपए महीने से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. ऐसा करने में आपको हर साल निवेश की राशि बढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 25 साल में आपके पास 1.34 करोड़ रुपए का फंड तैयार हो जाएगा.

और पढ़ें : 5 साल में तैयार हो जाएगा 1 लाख रुपए का फंड, ये है फॉर्म्युला

दूसरी प्‍लानिंग एक नजर में
-7500 हजार रुपए महीने का करें हर माह निवेश
-25 साल तक MF में करते रहें निवेश
-12 फीसदी का मिले रिटर्न
-1.34 करोड़ रुपए का तैयार हो जाएगा फंड

म्‍युचुअल फंड (Mutual Funds) देते हैं अच्‍छा रिटर्न
फाइनेंशियल एडवाइजर फर्म बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम के अनुसार म्‍युचुअल फंड (Mutual Funds) लम्‍बे समय में अच्‍छा रिटर्न देते हैं. अगर किसी के पास 20 से 25 साल का समय हो तो सबसे अच्‍छा रिटर्न पाया जा सकता है. लेकिन निवेश (Investment Planning) करते वक्‍त इस बात का ध्‍यान रखें कि ज्‍यादा पैसा एक साथ निवेश (Investment Planning) न करें, बल्कि थोड़ा-थोड़ा पैसा हर माह निवेश करें. ऐसा करने से जहां नुकसान की आशंका लगभग खत्‍म हो जाती है, वहीं ज्‍यादा रिटर्न मिलने की संभावना बढ़ जाती है. उनके अनुसार वैसे तो कई कैटेगरी के म्‍युचुअल फंड हैं, लेकिन लार्ज कैप में निवेश थोड़ा ज्‍यादा सुरक्षित रहता है. इसलिए निवेश में लार्ज कैप को प्राथमिकता देनी चाहिए.

और पढ़ें : Home Loan जल्‍द चुकाने के ये हैं 3 आसान तरीके, बैंक भी नहीं बताता है

5 साल में अच्‍छा रिटर्न देने वाले म्‍युचुअल फंड (MF)
1. SBI Small Cap Fund ने दिया 31.13 फीसदी का रिटर्न
2. Reliance Small Cap Fund ने दिया 29.79 फीसदी का रिटर्न
3. Mirae Asset Emerging Bluechip Fund ने दिया 28.47 फीसदी का रिटर्न
4. Canara Robeco Emerging Equities Fund ने दिया 27.91 फीसदी का रिटर्न
5. DSP Small Cap Fund ने दिया 26.87 फीसदी का रिटर्न

नोट : डाटा 21 नवंबर 2018 का. रिटर्न CAGR में यानी हर साल मिला रिटर्न.

देखें वीडिया : खतरे में गंगा, कैंसर का बढ़ा खतरा

Source : Vinay Kumar Mishra

Mutual Funds crorepati Mutual Funds Investment Investment planning Best child investment plan Child investment tips richest child
Advertisment
Advertisment
Advertisment