आपको अचानक पैसे की जरूरत पड़ जाए तो उन जरूरतों को पूरा करने के लिए लिया जाने वाला कर्ज पर्सनल लोन (Personal Loan) है. पर्सनल लोन के तहत किसी आकस्मिक जरूरत के लिए जैसे बीमारी, सामान की खरीदारी, किसी अन्य खर्चे के लिए कर्ज लिया जाता है. बता दें कि पर्सनल लोन बगैर गारंटी के तुरंत स्वीकृत हो जाते हैं. यही वजह है कि इनकी मांग ज्यादा रहती है. पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती है. पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ खास कागजात (Documents) की जरूरत होती है और अगर कागजात पूरे नहीं हो तो पर्सनल लोन का मिलना मुश्किल भी हो सकता है. आज की इस रिपोर्ट में हम कौन से डॉक्युमेंट्स जरूरी हैं और आवेदन रद्द नहीं हो इसके लिए क्या जरूरी है, आइए इसको जानने की कोशिश करते हैं.
यह भी पढ़ें: भारतीय स्टेट बैंक FD या पोस्ट ऑफिस FD, कहां मिल रहा है सबसे ज्यादा रिटर्न
पर्सनल लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- हस्ताक्षर किया हुआ आवेदन पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी या कोई सरकारी पहचान पत्र
- निवास का प्रमाण (पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, बिजली/टेलीफोन/बैंक स्टेटमेंट)
- आयु प्रमाण (पैन कार्ड, ड्राइविंग वाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, सरकारी आईकार्ड)
- आय प्रमाण (2 साल का फार्म16, 6 महीने की सैलरी स्लिप, 6 महीने का बैंक एकाउंट स्टेटमेंट)
कहां से लिया जा सकता है लोन
किसी भी बैंक से पर्सनल लोन लिया जा सकता है. माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से भी लोन लिया जा सकता है. NBFCs बिजनेस के लिए, न्यू एज डिजिटल बैंकिंग कंपनियां भी पर्सनल लोन देती हैं.
यह भी पढ़ें: पहली नौकरी से ही उठाएं ये जरूरी कदम, नहीं होगी फाइनेंशियल प्रॉब्लम
आवदेन ना हो रद्द, इसलिए करना होगा ये काम
जीवनसाथी वर्किंग हैं, तो दोनों को साथ में आवेदन करना चाहिए. इसके अलावा पुराने कर्ज खत्म कर लेना चाहिए. पुराना खत्म करने के बाद नए लोन की प्रक्रिया शुरू करना चाहिए. साथ ही आवेदन करने से पहले सिबिल स्कोर का पता कर लेना चाहिए.
HIGHLIGHTS
- बीमारी, सामान की खरीदारी, किसी अन्य खर्चे के लिए मिलता है पर्सनल लोन
- पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती है