डायरेक्ट टैक्स कोड (Direct Tax Code) में बड़े बदलाव की तैयारी में मोदी सरकार

टास्क फोर्स की रिपोर्ट में मौजूदा आयकर की स्लैब (Income Tax Slabs) और कैपिटल गेन टैक्स सिस्टम में बदलाव करने के लिए सुझाव दिया गया है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
डायरेक्ट टैक्स कोड (Direct Tax Code) में बड़े बदलाव की तैयारी में मोदी सरकार

डायरेक्ट टैक्स कोड में बड़े बदलाव की तैयारी में मोदी सरकार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

डायरेक्ट टैक्स कोड (Direct Tax Code) पर टास्क फोर्स की रिपोर्ट को लागू करने को लेकर चर्चा तेज हो गई है. दरअसल, अगर इन सुझावों को लागू कर दिया जाता है तो सरकार की आमदनी में 55 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हो सकती है. बता दें कि रिपोर्ट में मौजूदा आयकर की स्लैब और कैपिटल गेन टैक्स सिस्टम में बदलाव करने के लिए सुझाव दिया गया है. वहीं केंद्र सरकार ने अब इस रिपोर्ट पर विचार करना शुरू भी कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले बजट में इन सुझावों को शामिल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate Today: दिल्ली में पेट्रोल हुआ महंगा, डीजल में आई गिरावट, फटाफट चेक करें नए रेट

10 लाख रुपये तक के आय वालों पर 10 फीसदी टैक्स का सुझाव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिपोर्ट में 10 लाख रुपये तक आय वालों के लिए 10 फीसदी, 10 से 20 फीसदी के लिए 20 फीसदी, 20 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये तक के लिए 30 फीसदी और 2 करोड़ रुपये से अधिक आय वालों के लिए 35 फीसदी इनकम टैक्स का सुझाव टास्क फोर्स की रिपोर्ट में दिया गया है. इसके अलावा पिछले 6 साल की अवधि के लिए ब्याज और 50 फीसदी जुर्माने के साथ अधिक आयकर जमा करते हैं उन लोगों के खिलाफ मामला नहीं चलाने और एसेसमेंट नहीं खोलने का सुझाव भी दिया गया है.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today 11 Nov 2019: भारतीय रुपये में कमजोरी जारी, 7 पैसे गिरकर खुला भाव

सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स को पूरी तरह से खत्म करने का भी सुझाव
टास्क फोर्स ने शेयर बाजार में लगने वाले सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) को पूरी तरह से खत्म करने का भी सुझाव दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टास्क फोर्स की रिपोर्ट में मौजूदा टैक्स छूट की सीमा में फिलहाल किसी भी भी बदलाव का सुझाव नहीं है. हालांकि सरचार्ड को हटाने के लिए सुझाव दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: आज किस ओर जाएंगे सोने-चांदी के भाव, जानें एक्सपर्ट्स की बेहतरीन ट्रेडिंग टिप्स

शेयर बाजार में 1 साल से अधिक के शेयर की बिक्री के ऊपर मिलने वाले मुनाफे के ऊपर 10 फीसदी लॉन्ग टर्म कैपिटल गैन (LTCG) का प्रस्ताव दिया गया है. वहीं शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन (STCG) के ऊपर 15 फीसदी टैक्स का सुझाव दिया गया है. मौजूदा समय में शेयर, प्रेफरेंस शेयर, इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Fund), जीरो कूपन बॉन्ड आदि को 1 साल से अधिक रखने पर लॉन्ग टर्म एसेट्स माना जाता है.

income tax slab Tax News Narendra MOdi Governmaent Direct Tax Code Tax On STCG
Advertisment
Advertisment
Advertisment