Advertisment

मोदी सरकार का तोहफा, बढ़ाई गई फैमिली भुगतान की सीमा

मोदी सरकार ने आम जनता को सौगात दी है. अब पारिवारिक पेंशन भुगतान (Family Pension) की सीमा 45 हजार रुपये से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये प्रति माह कर दी गई है. शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी दी.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
बढ़ाई गई फैमिली भुगतान की सीमा

बढ़ाई गई फैमिली भुगतान की सीमा( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

Advertisment

मोदी सरकार (Modi Government) ने आम जनता को सौगात दी है. अब पारिवारिक पेंशन भुगतान (Family Pension) की सीमा 45 हजार रुपये से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये प्रति माह कर दी गई है. शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एक अहम सुधार के तहत पारिवारिक पेंशन भुगतान की सीमा 45 हजार रुपये से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये प्रति माह कर दी गई है. उन्होंने कहा कि इस कदम से दिवंगत हो चुके कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों का जीवन आसान होगा और उन्हें पर्याप्त वित्तीय सुरक्षा मिलेगी.

सिंह ने कहा कि पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) ने उस राशि के मामले में स्पष्टीकरण जारी किया है, जिसमें अपने माता या पिता की मृत्यु हो जाने पर कोई बच्चा फैमिली पेंशन की दो किस्तें निकालने का हकदार होता है. उन्होंने कहा कि अब ऐसी दो किस्तों की कुल राशि 1.25 लाख रुपये से ज्यादा नहीं  हो सकती. यह पिछली सीमा से ढाई गुना अधिक की वृद्धि है. 

और पढ़ें: रेल यात्री कृपया ध्यान दें, AC 3-टियर इकोनॉमी नाम का आएगा नया क्लास

केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियमन 1972 के अनुसार, यदि पति और पत्नी दोनों ही सरकारी सेवा में हैं और इस नियम के तहत आते हैं, तो उनकी मौत की स्थिति में उनका जीवित बच्चा अपने माता-पिता की दो फैमिली पेंशन (Family Pension) पाने के योग्य होगा. इससे पहले के निर्देशों में तय किया गया था कि ऐसे मामलों में दो फैमिली पेंशन की कुल राशि 45,000 रुपये प्रतिमाह और 27,000 रुपये प्रतिमाह, यानी क्रमश: 50 प्रतिशत और 30 प्रतिशत की दर से अधिक नहीं होगी. यह दर छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप 90,000 रुपये के अधिकतम वेतन के संदर्भ में तय की गयी थी.

हाल ही में पेंशन और पेंशनभागी कल्याण विभाग ने मृत सरकारी सेवक/पेंशनभागी के उन बच्चे/भाई-बहन के पेंशन को लेकर निर्देश जारी किया, जो मानसिक या शारीरिक रूप से सक्षम नहीं हैं. इसमें कहा गया है कि अगर कुल इनकम एलिजिबल फैमिली पेंशन मृतक सरकारी कर्मचारी/पेंशनभोगी की ओर से लिए गए आखिरी सैलरी से 30 प्रतिशत से कम है तो वो पूरे जीवन के लिए फैमिली पेंशन के लिए हकदार होंगे. साथ ही वे महंगाई राहत के भी पात्र होंगे.

HIGHLIGHTS

  • फैमिली पेंशन सीमा 45 हजार रुपये से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये प्रति माह हुई
  • दिवंगत हो चुके कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों का जीवन आसान होगा
  • जीवित बच्चा अपने माता-पिता की दो फैमिली पेंशन पाने के योग्य होगा

Source : News Nation Bureau

Modi Government union-minister pension Family Pension Jitendra singh पेंशन फैमिली पेंशन मोदी सरकारर जीतेंद्र सिंह
Advertisment
Advertisment
Advertisment