कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार द्वारा देशभर में लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन (Lockdown) से मोटर व्हीकल थर्ड पार्टी इंश्योरेंस (Third Party Motor Insurance) और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy) का प्रीमियम (Premium) नहीं जमा करा पाने और रिन्युअल नहीं करा पाने वालों के लिए राहत भरी खबर है. वित्त मंत्रालय ने ऐसे लोगों के लिए राहत देने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें: 7th CPC: सरकारी कर्मचारियों को प्रमोशन के लिए और करना होगा इंतजार, मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला
21 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे प्रीमियम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा घोषित लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) पीरियड 25 मार्च से लेकर 14 अप्रैल के भीतर जमा कराने वाले प्रीमियम को अब 21 अप्रैल तक जमा कराया जा सकता है. इस दौरान मोटर व्हीकल थर्ड पार्टी इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस यथावत जारी रहेगी. लोगों का मोटर व्हीकल थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लैप्स नहीं माना जाएगा. हालांकि लॉकडाउन समयसीमा के खत्म होने के बाद 21 अप्रैल तक प्रीमियम जमा कराना होगा. यह सुविधा हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी पर भी लागू होगा जिन्हें 25 मार्च से 14 अप्रैल तक प्रीमियम जमा कराना था वह 21 अप्रैल तक प्रीमियम जमा करा सकते हैं उन्हें इस दौरान हेल्थ बीमा पॉलिसी (Health Bima) की सुविधा मिलती रहेगी.
यह भी पढ़ें: ICICI Bank के ग्राहकों को बड़ा झटका, सेविंग अकाउंट पर मिलेगा अब सिर्फ इतना ब्याज
देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 2 हजार के पार
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ रहा है. जानाकरी के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या 2 हजार के आंकड़े के पार पहुंच गई है. बता दें दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक दुनिया भर में 936,170 मामले सामने आ चुके हैं और 47,249 की मौत हो चुकी है.