Advertisment

म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) क्या है, इन तरीकों से कर सकते हैं इनवेस्टमेंट

AMC (Asset Management Company) के जरिए म्यूचुअल फंड (MF) में निवेश किया जा सकता है. म्‍यूचुअल फंड एजेंट के जरिए भी निवेश का ऑप्शन मौजूद है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) क्या है, इन तरीकों से कर सकते हैं इनवेस्टमेंट

म्यूचुअल फंड (Mutual Fund)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बाजार में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश के लिए कई विकल्प मौजूद हैं. ऐसे में निवेशकों के लिए कौन सा विकल्प सबसे ज्यादा फायदेमंद होगा. साथ ही निवेश के लिए किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए कि भविष्य में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो. AMC (Asset Management Company) के जरिए म्यूचुअल फंड (MF) में निवेश किया जा सकता है. म्‍यूचुअल फंड एजेंट के जरिए भी निवेश का ऑप्शन मौजूद है. इसके अलावा डीमैट अकाउंट (Demat Account), वेब पोर्टल और बैंक (Banks) के जरिए भी निवेश किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: PPF की इस सुविधा के जरिए कम ब्याज पर ले सकते हैं लोन, जानें कैसे

AMC से बगैर कमीशन दिए खरीद सकते हैं म्यूचुअल फंड
म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश के लिए वैसे तो कई विकल्प मौजूद हैं. AMC (एसेस्‍ट मैनेजमेंट कंपनी) यानि सीधे म्यूचुअल फंड कंपनी से फंड खरीदने पर कमीशन नहीं देना पड़ता है. मार्केट में मौजूद कई फंड्स ऑनलाइन निवेश की सुविधा भी दे रहे हैं. निवेशक AMC के ऑफिस जाकर भी निवेश कर सकते हैं. दूसरी बार उनकी वेबसाइट से निवेश कर सकते हैं. SIP के जरिए AMC में निवेश अच्छा विकल्प माना जाता है. वहीं म्यूचुअल फंड एसोसिएशन (AMFI) की वेबसाइट पर जाकर भी एजेंट्स खोज सकते हैं और उनके जरिए म्यूचुअल फंड की खरीदारी की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: PMC Bank Scam: खाताधारकों को प्रमोटरों की जब्त संपत्ति की नीलामी से दिया जा सकता है पैसा

एजेंट के जरिए खरीद पर देना पड़ता है टैक्स

एजेंट्स के जरिए निवेश परंपरा पुरानी है. एक्सपर्ट एजेंट से संपर्क करके ही निवेश करना चाहिए. एजेंट को कोई एक्‍सट्रा कमीशन न दें. बता दें कि एजेंट को म्यूचुअल फंड कंपनी से कमीशन के पैसे मिलते हैं. अलग-अलग MF के बारे में एजेंट्स बताते हैं. कुछ एजेंट के पास कई कंपनियों के लिंक होते हैं. ऐसे एजेंट्स लॉगिन भी कर सकते हैं.

डीमैट खाते के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश

  • डीमैट खाते से भी MF में निवेश कर सकते हैं
  • डीमैट खाता भी म्यूचुअल फंड में निवेश का अच्छा माध्यम
  • डीमैट खाते से निवेश पर ब्रोकर को कमीशन देना होता है
  • खाते से MF खरीदने, बेचने का काम एक जगह से संभव
  • डीमैट खाते खुलवाने के लिए बाजार में कई ब्रोकर फर्म

यह भी पढ़ें: गंभीर संकट में अर्थव्यवस्था, सरकार बना रही जनता को मूर्ख, पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा का बड़ा बयान

वेब पोर्टल के जरिए निवेश

  • MF में निवेश करने वाले कई पोर्टल मार्केट में मौजूद
  • निवेश के लिए इन पोर्टल पर खाता बनाना जरूरी
  • पोर्टल सारी दस्तावेज आपके पास भेज देंगे
  • इसके लिए निवेशक को कोई फीस नहीं देनी होती
  • पोर्टल को AMC कमीशन देती हैं
  • निवेश से पहले एडवाइज पढ़ना जरूरी

यह भी पढ़ें: Bank Holidays December 2019: दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

बैंक के जरिए भी कर सकते हैं निवेश

  • कुछ बैंक म्‍यूचुअल फंड एजेंट होते हैं
  • ऐसे बैंकों के जरिए भी निवेश संभव
  • अगर बैंक का फंड हाउस से करार, तो निवेश करें

निवेशकों के लिए म्यूचुअल में निवेश के कई विकल्प इस रिपोर्ट में बताई गई. हालांकि जानकारों के मुताबिक म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए AMC (एसेस्‍ट मैनेजमेंट कंपनी) यानि सीधे म्यूचुअल फंड कंपनी से फंड की खरीद ज्यादा फायदेमंद जरिया है. इस तरीके से म्यूचुअल फंड की खरीदारी पर निवेशक कमीशन देने से बच जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 2 Dec 2019: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन MCX पर सोने-चांदी में क्या बनाएं रणनीति

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Mutual Fund Investment Mutual Funds Investment MF Asset Management Company
Advertisment
Advertisment
Advertisment