पोस्ट ऑफिस (Post Office Scheme) की नेशनल सेविंग सार्टीफिकेट स्कीम (National Savings Certificates) 5 साल की जमा योजना (Scheme) है. इस स्कीम पर इस समय 8 फीसदी ब्याज (Interest) मिल रहा है. अगर कोई इस स्कीम में 10,000 रुपए जमा करता है तो उसे 5 साल बाद 14400 रुपए मिलता है. इस स्कीम में पैसा जमा करने पर इनकम टैक्स (Income Tax) की धारा 80C के तहत टैक्स छूट (Tax Rebate) भी मिलती है.
और पढ़ें : Post Office Monthly Income Scheme (MIS) : हर माह बैंक FD से ज्यादा पाएं ब्याज
जानें न्यूनतम जमा का विवरण
इस राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र स्कीम (NSC) में न्यूनतम (minimum deposit) 100 रुपए जमा किया जाता है. इसके बाद 100 रुपए के गुणांक में कितना भी पैसा जमा किया जा सकता है.
और पढ़ें : Post Office Time Deposit Account (TD) : ज्यादा ब्याज के साथ पाएं दोहरा फायदा
जानें अन्य विवरण
इस नेशनल सेविंग सार्टीफिकेट स्कीम (NSC) में सिंगल नाम (single name) से निवेश (Investment) किया जा सकता है. इस स्कीम (Scheme) में जमा कितना भी पैसा किया जा सकता है, लेकिन इनकम टैक्स (Income Tax) की छूट (Tax rebate) केवल 1.5 लाख रुपए तक की जमा पर ही पाई जा सकती है.
और पढ़े : Post Office RD : ये स्कीम बना देती है 1000 रुपए महीने की जमा को 1 लाख रुपए
जमा पर होती सरकार की गारंटी
पैसों का निवेश करने पर सबसे ज्यादा डर उसकी सुरक्षा (security) को रहता है. लेकिन पोस्ट ऑफिस (Post Office) में पूरे जमा पर सरकार की गारंटी (Government guarantee) होती है. इससे निवेश (Investment) की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित होती है. यह पैसा किसी भी हालत में डूब नहीं सकता है.
Source : Vinay Kumar Mishra