Petrol Diesel Price: मंगलवार को देश के 4 बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 5-6 पैसे की तेजी दर्ज की गई. इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट के अनुसार मंगलवार को ग्राहकों को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 73.13 रुपये, 78.70 रुपये, 75.15 रुपये और 75.90 रुपये के भाव पर मिल रहा है. वहीं चारों बड़े शहरों में डीजल के लिए क्रमश: 66.71 रुपये प्रति लीटर, 69.83 रुपये, 68.45 रुपये और 70.44 रुपये प्रति लीटर ग्राहकों को देना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: 20 करोड़ PAN हो सकते हैं बेकार, कहीं आप भी तो इसमें नहीं, पढ़ें पूरी खबर
मंगलवार को विदेशी बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 72 डॉलर प्रति बैरल के नीचे कारोबार कर रहा है. वहीं डब्ल्यूटीआई (WTI) कच्चा तेल 63.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब दर्ज किया गया है. शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चे तेल का अप्रैल वायदा 223 रुपये गिरकर 4,414 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. आज MCX पर क्रूड की कीमतों में गिरावट की आशंका है.
यह भी पढ़ें: Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस में मैटरनिटी कवर (Maternity Cover) नहीं लिया है तो ले लीजिए, होंगे ये फायदे
क्रूड उत्पादन बढ़ने की संभावना से क्रूड पर दबाव
अमेरिका और ओपेक के द्वारा क्रूड उत्पादन बढ़ाने की संभावना से विदेशी बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. बता दें कि जनवरी से अप्रैल के बीच विदेशी बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में 40 फीसदी तक की तेजी आ गई है. पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओपेक और सऊदी अरब को उत्पादन बढ़ाने को कहा था, ताकि सप्लाई में कमी की भरपाई की जा सके.
यह भी पढ़ें: Debt Mutual Fund: इनवेस्टमेंट का सबसे सुरक्षित तरीका, क्या है खासियत जानें
Source : News Nation Bureau