भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बाद पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. PNB ने ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत अंक कटौती करने का फैसला किया है. हालांकि लोन में यह कटौती कल से यानि 1 मार्च 2019 से लागू की जाएगी. इसका फायदा होम और कार लोन लेने वाले लोगों को मिलेगा.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील मेहता ने अपने ट्वीट में लिखा, अभी तक ब्याज दर 8.55 प्रतिशत थी, जिसे घटाकर 8.45 प्रतिशत कर दिया गया है. वहीं तीन साल की अवधि के कर्ज के लिए ब्याज दर कम कर 8.65 प्रतिशत होगी. बता दें कि इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 30 लाख तक के होम लोन की ब्याज दर 0.05 फीसदी तक घटा दी थी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से कम हुई रेपो रेट के बाद बैंक ये फैसला ले रहे हैं.
देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले के शिकार हुए PNB के मैनेजिंग डायरेक्टर Sunil Mehta ने कहा, अब पंजाब नेशनल बैंक नुकसान की भरपाई करने की राह पर है. उन्होंने कहा, पहले तीन क्वॉर्टर में बैंक ने 16000 करोड़ की रिकवरी की है. यह पिछले साल हुई रिकवरी से करीब तीन गुना ज्यादा है. इससे ग्रॉस एनपीए पर्सेंटेज 18.32% से घटकर 16.33 फीसदी रह गया है.