Advertisment

Post Office की 3 स्कीम पैसा कर देती हैं चार गुना, जानें तरीका

पोस्ट ऑफिस ऐसी जगह है जहां लोगों का पैसा सरकार की गारंटी के साथ दोगुना और चौगुना हो जाता है।

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
Post Office की 3 स्कीम पैसा कर देती हैं चार गुना, जानें तरीका

पोस्‍ट ऑफिस (फाइल फोटो)

Advertisment

लोग चाहते हैं कि उनका पैसा दोगुना और चौगुना हो जाए। इसके लिए लोग कई तरह के विकल्प अपनाते हैं। लेकिन पोस्ट ऑफिस ऐसी जगह है जहां लोगों का पैसा सरकार की गारंटी के साथ दोगुना और चौगुना हो जाता है। इसके अलावा एक फायदा यह भी है कि यहां पर बैंक के मुकाबले ब्याज भी ज्यादा मिल रहा है, जिससे उनका पैसा जल्द बढ़ता है। अभी SBI में 5 से 10 साल की FD पर 6.50 से लेकर 6.75 फीसदी तक का ब्‍याज मिल रहा है, वहीं पोस्‍ट ऑफिस में 5 साल की FD पर 7.4 फीसदी का ब्‍याज मिल रहा है। यही कारण है  कि पोस्‍ट ऑफिस में पैसा ज्‍यादा तेजी से बढ़ता है। 

जानें पोस्‍ट ऑफिस की 4 बचत योजनाएं

1 पोस्‍ट ऑफिस टॉइम डिपॉजिट अकाउंट (TD)

2 नेशनल सेविंग सार्टिफिकेट (NSC)

3 किसान विकास पत्र (KVP​)

Post Office की टॉइम डिपॉजिट कैसे बढ़ेगा पैसा

इस अकाउंट में एक साल के लिए 6.6%, दो साल के लिए ​6.7%, तीन साल के लिए 6.9% और 5 साल के लिए 7.4% ब्‍याज मिल रहा है। यहां पर अधिकतम 5 साल के लिए पैसा जमा किया जा सकता है, लेकिन 5 साल पूरा होते ही इसे दोबारा 5 साल के लिए जमा करके आगे बढ़ाया जा सकता है। इसी तरह इस पैसे को चाहे जितनी बार बढ़ा सकते हैं। अगर इस ब्‍याज दर पर कोई इस योजना में 1 लाख रुपए का निवेश करेगा तो 20 साल में उसका पैसा 4.5 लाख रुपए हो जाएगा।

 जमा योजना पर एक नजर

-1 लाख रुपए जमा करें

-अभी है 5 साल की ब्‍याज दर 7.4%

-20 साल में तैयार हो जाएगा 4.5 लाख रुपए का फंड

-ब्‍याज के रूप में मिलेगा 3.5 लाख रुपए

 जानें NSC में कितने समय में चौगुना होगा पैसा

इस योजना में अभी 7.6 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है। यहां पर पैसा 5 साल के लिए जमा किया जाता है। जैसे ही यह पैसा मैच्‍योर हो, इसके आगे बढ़ाया जा सकता है। इस प्रकार इस पैसे को निवेशक जितने समय तक चाहें आगे बढ़ा सकते हैं। अगर इस योजना में 1 लाख रुपए जमा किया जाए तो 20 साल में यह बढ़कर 4.32 लाख रुपए हो जाएगा।

 जमा योजना पर एक नजर

-1 लाख रुपए जमा करें

-अभी है 5 साल की ब्‍याज दर 7.6 फीसदी

-20 साल में तैयार हो जाएगा 4.32 लाख रुपए का फंड

-ब्‍याज के रूप में मिलेगा 3.32 लाख रुपए

और पढ़ें : आसान है बच्‍चों के नाम म्‍युचुअल फंड खरीदना, 18 की उम्र तक तैयार हो जाएगा लाखों रुपए का फंड

KVP में कितने समय में चौगुना होगा पैसा

इस योजना में अभी 7.3 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है। यहां पर एक बार में 9 साल 10 माह के लिए पैसा जमा होता है। जैसे ही निवेश मैच्‍योर हो, उसे अगर दोबारा जमा कर दिया जाए तो यह पैसा लगभग 20 साल में चौगुना से कुछ ज्‍यादा हो जाएगा। यहां पर 1 लाख रुपए का निवेश 19 साल 8 माह में 4.09 लाख रुपए हो जाएगा।

जमा योजना पर एक नजर

-1 लाख रुपए जमा करें

-अभी है ब्‍याज दर 7.3 फीसदी

-20 साल में तैयार हो जाएगा 4.09 लाख रुपए का फंड

-ब्‍याज के रूप में मिलेगा 3.09 लाख रुपए

Source : Vinay Kumar Mishra

government post office KVP Schemes money money making tips NSC double TD Guarantee
Advertisment
Advertisment