बैंकों का जाल देश में तेजी से बढ़ा है, लेकिन अभी भी सभी जगह बैंकों की सुविधा नहीं पहुंची है. ऐसे में पोस्ट ऑफिस (Post Office Savings Account) में लोग बचत खाता खोल सकते हैं. यहां पर न्यूनतम 20 रुपए में बचत खाता (Savings Account) खुल जाता है. पोस्ट ऑफिस (Post Office) का बचत खाता बिल्कुल वैसा ही है जैसे बैंक (Bank) का सेविंग अकाउंट (Savings Bank Account) होता है. पोस्ट ऑफिस में बचत खाते के साथ ATM और चेक बुक की भी सुविधा मिलती है. यहां पर सेविंग अकाउंट में 4 फीसदी ब्याज मिलता है.
दो तरह के खुलते हैं खाते (Account)
पोस्ट ऑफिस (Post Office) में दो तरह बचत खाते खुलते हैं. एक खाता 20 रुपए (minimum account balance) से खुल जाता है. इसमें सिंगल नाम से 1 लाख रुपए तक जमा किया जा सकता है और संयुक्त नाम से खुलवाने पर 2 लाख रुपए तक जमा कराया जा सकता है. हालांकि इस खाते के साथ चेक बुक की सुविधा नहीं मिलती है. इस खाते में बाद में 50 रुपए का न्यूनतम बैलेंस (Minimum balance) रखना जरूरी होता है.
और पढ़ें : Post Office Monthly Income Scheme (MIS) : हर माह बैंक FD से ज्यादा पाएं ब्याज
दूसरी तरह का बचत खाता न्यूनतम 500 रुपए से खोला जा सकता है. इस खाते के साथ चेकबुक (Cheque book) सहित ATM की भी सुविधा मिलती है. इस खाते में बाद में न्यूनतम 500 रुपए का बैलेंस (minimum account balance) रखना जरूरी होता है.
और पढ़े : National Savings Certificates (NSC) : टैक्स बचाए और पैसा बढ़ाए
10,000 रुपए का ब्याज टैक्स फ्री
पोस्ट ऑफिस बचत खाते (Post Office Savings Account) में मिलने वाला 10,000 रुपए का ब्याज पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है. यह बचत खाता देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर कराया जा सकता है.
और पढ़े : Post Office RD : ये स्कीम बना देती है 1000 रुपए महीने की जमा को 1 लाख रुपए
ऐसे खुलता है बचत खाता (How to open savings account)
पोस्ट आफिस में बचत खाता (Post Office Savings Account) खुलवाने के लिए एक फार्म को भरना होता है. यह फार्म पोस्ट ऑफिस के अलावा विभाग की साइट से डाउनलोड (download) भी किया जा सकता है. बचत खाते (Saving Account) को खोलने के साथ ही KYC की कार्रवाई भी पूरी करनी चाहिए.
और पढ़ें : Kisan Vikas Patra (KVP) : पोस्ट ऑफिस की पैसा दोगुना करने वाली बचत योजना
Post Office Savings Account खोलने के लिए चाहिए ये दस्तावेज
-ID Proof – मतदाता कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, Driving License, स्कूल / विश्वविद्यालय द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र, केंद्र सर कार / राज्य सरकार / PSU द्वारा जारी पहचान पत्र
-Address Proof – बैंक की पासबुक, पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली का बिल, फोन का बिल, salary slip, आधार कार्ड
-हाल की Passport size फोटो और संयुक्त खाते के मामले में सभी संयुक्त खाताधारकों की फोटो
और पढ़ें : Post Office Time Deposit Account (TD) : ज्यादा ब्याज के साथ पाएं दोहरा फायदा
Post Office Savings Account की खासियत
-Non cheque सुविधा वाला बचत खाता केवल 20 रुपए में खोलें और न्यूनतम 50 रुपए का बैलेंस रखना जरूरी
-Cheque सुविधा वाला खात 500 रुपए से खुलवा सकते हैं. बाद में न्यूनतम 500 रुपए का बैलेंस रखना ही जरूरी
-सभी बचत खाते में 10,000 रुपए तक का ब्याज इनकम टैक्स से फ्री
-2 या 3 वयस्क एक साथ संयुक्त खाता भी खोल सकते हैं
-बचत खाते को चालू हालत मे रखने के लिए 3 वित्तीय वर्षों में कम-से-कम 1 लेनदेन जरूरी
Source : Vinay Kumar Mishra