Post Office : बदल गईं ब्‍याज दरें, अब 6 माह पहले डबल होगा पैसा, जानें नई ब्‍याज दरें

सरकार ने Small Savings Scheme की ब्‍याज दराें में बदलाव कर दिया है. इन योजनाओं में Post Office के माध्‍यम से निवेश किया जा सकता है.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
Post Office : बदल गईं ब्‍याज दरें, अब 6 माह पहले डबल होगा पैसा, जानें नई ब्‍याज दरें

Post Office

Advertisment

सरकार ने Small Savings Scheme की ब्‍याज दराें में बदलाव कर दिया है. इन योजनाओं में पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) के माध्‍यम से निवेश किया जा सकता है. इन (Post Office savings plan) योजनओं में सुकन्या समृद्धि योजना, PPF, NSC, KVP और पोस्ट आॅफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम शामिल हैं. सभी योजनाओं में ब्‍याज दरों में 0.40 फीसदी तक बढ़ाया गया है. इससे इन योजनाआें में निवेश अब ज्‍यादा फायदेमंद हो गया है. अगर कोई अपना पैसा डबल करना चाहता है तो अब KVP में यह 118 माह की जगह 112 माह में हो जाएगा. ब्‍याज दरों में यह बढ़ोत्तरी 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर की तिमाही के लिए की गई है.

किसान विकास पत्र पर अब 7.7% ब्याज

सरकार ने किसान विकास पत्र (KVP) पर 7.3 फीसदी से बढ़ाकर 7.7 फीसदी कर दिया है. वहीं, KVP की मैच्योरिटी अवधि 118 सप्ताह से घटकर 112 सप्ताह हो गई है. वित्त मंत्रालय के एक से तीन साल की सावधि जमा पर ब्याज दर में 0.3 फीसदी की वृद्धि की गई है.

योजना के बारे में पूरी जानकारी के लिए यहां क्‍लिक करें

Kisan Vikas Patra (KVP) : पोस्ट ऑफिस की पैसा दोगुना करने वाली बचत योजना

PPF में निवेश पर और ज्यादा फायदा

सरकार ने पब्लिक प्रोविडेंड फंड (PPF) में निवेश करने वालों को भी बड़ा फायदा दिया है. पीपीएफ पर ब्याज दरें 7.6 फीसदी से बढ़ाकर 8.0 फीसदी कर दी गई हैं. यानी पीपीएफ खाताधारकों को अब ब्याज में सालाना 0.4 फीसदी का फायदा होगा.

योजना के बारे में पूरी जानकारी के लिए यहां क्‍लिक करें

PPF या ELSS, जानें टैक्‍स सेविंग के लिए कौन है बेस्‍ट

टाइम डिपॉजिट स्कीम (TD)

1 साल के टाइम डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज 6.6 से बढ़कर 6.9%.

2 साल के टाइम डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज 6.7 से बढ़कर 7.0%.

3 साल के टाइम डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज 6.9 से बढ़कर 7.2%.

5 साल के टाइम डिपॉजिट स्कीम पर अब ब्याज 7.4 से बढ़कर 7.8%.

योजना के बारे में पूरी जानकारी के लिए यहां क्‍लिक करें

Post Office Time Deposit Account (TD) : ज्‍यादा ब्‍याज के साथ पाएं दोहरा फायदा

सुकन्या समृद्धि स्कीम पर 0.4% बढ़ा ब्याज

मोदी सरकार ने बे​टियों के लिए शुरू की गई सुकन्या समृद्धि स्कीम पर ब्याज दरें 0.4 फीसदी बढ़ाकर 8.5 फीसदी कर दिया है. पहले यह 8.1 फीसदी था. बता दें, सुकन्या समृद्धि अकाउंट शून्य से 10 साल की उम्र तक की बेटियों के नाम पर मिनिमम 250 रुपये में खुलवाया जा सकता है.  वहीं, 5 साल के मंथली इनकम अकाउंट पर ब्याज 7.3 से बढ़ाकर 7.7% कर दिया गया है.

योजना के बारे में पूरी जानकारी के लिए यहां क्‍लिक करें

Sukanya Samriddhi Yojana : तैयार हो जाएगा 1.95 करोड़ रुपए का फंड

नेशनल सेविंग सार्टीफिकेट (NSC)

5 साल की NSC पर ब्याज दर 7.6 से बढ़कर 8% हुआ.

NSC के बारे में पूरी जानकारी के लिए यहां क्‍लिक करें

National Savings Certificates (NSC) : टैक्‍स बचाए और पैसा बढ़ाए

RD पर भी बढ़ाया गया ब्‍याज

5 साल की RD पर ब्याज दर 6.9 से बढ़कर 7.3% हुआ.

इस योजना के बारे में पूरी जानकारी के लिए यहां क्‍लिक करें

Post Office RD : ये स्‍कीम बना देती है 1000 रुपए महीने की जमा को 1 लाख रुपए 

Source : Vinay Kumar Mishra

post office KVP ppf sukanya samriddhi yojana small savings scheme kisan vikas patra NSC ELSS RD Recurring Deposit Account TD Post Office Time Deposit Account National Savings Certificates
Advertisment
Advertisment
Advertisment